दिवास अध्यक्ष और सचिव ने ली सेवा और कर्तव्य की शपथ

बालाघाट. रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास संगठन की अध्यक्ष रोटे. श्रीमती मेघा चोपड़ा और सचिव रोटे. श्रीमती रितु माहेश्वरी के साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सेवा, कर्तव्य और रोटरी के नियमों का पालन करने की शपथ ली. जिन्हें यह शपथ अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. मनजीतसिंघ अरोरा द्वारा दिलाई गई.  इस दौरान डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल रोटे. मलय मंडल, असिस्टेंट गर्वनर रोटे. जसमित पसरिचा, वरिष्ठ पत्रकार सोहन वैद्य, चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीय अध्यक्ष अभय सेठिया, समाजसेवी श्वेता नाहटा, वर्धमान सेठिया एवं अनु गोयनका उपस्थित थी.   नगर के निजी लॉन में आयोजित दिवास के शपथ ग्रहण समारोह की शुरूआत बेटी अर्णिका जैन एवं अहाना जैन के सुमधुर आवाज से निकली गणेश वंदना से की गई. जिसके उपरांत अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी अतिथयों का स्वागत दिवास पदाधिकारियों द्वारा किया गया.

इन्हांेने ली शपथ

दिवास संगठन अध्यक्ष रोटे. श्रीमती मेघा चोपड़ा, सचिव रोटे. श्रीमती रितु माहेश्वरी, क्लब ट्रेनर रोटे. श्रीमती दिव्या वैद्य, उपाध्यक्ष रोटे. श्रीमती पूनम सचदेव, कोषाध्यक्ष रोटे. श्रीमती गुलशन माहेश्वरी, सहसचिव रोटे. श्रीमती रश्मि बागरेचा, रोटे. श्रीमती स्वीटी वैद्य, प्रवक्ता रोटे. श्रीमती अंकिता वैद्य, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स रोटे. गीता सचदेव, सिल्की लोढा, अमृत छाबड़ा, नेहा नेमा, हिरल त्रिवेदी, मेघा जैन, भारती शरणागत, मनु आहुजा, महिमा राठौर, पूजा अग्रवाल, डॉ. दिप्ती जैन, नेहा वेगड़, जसबीर छाबड़ा, स्नेहा वैद्य ने शपथ ली.

8 महिलाओं ने ली दिवास की सदस्यता

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास परिवार में 8 महिलाओ रोटे. श्रीमती निधि चौहान, डॉ. सरिता पालेवार, श्रीमती श्वेता सेठिया, श्रीमती कृति बोथरा, श्रीमती आस्था कांकरिया, श्रीमती नीलम बघेल, श्रीमती रिचा जैन, श्रीमती दीक्षा गुप्ता ने शपथ ली.

इस दौरान यह रही उपस्थित

दिवास शपथ ग्रहण समारोह में रोटे. श्रुति तिवारी, हेमा वाधवानी, ज्योति अग्रवाल, कुलमित छाबड़ा, स्नेहा वैद्य, श्रद्वा वैद्य, ममता राय, प्रिती चिले, नम्रता कांकरिया, मिलन जैन, माधुरी जैन, पूजा गुप्ता, स्तुति बोथरा, आंचल अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, प्रिती गचके, चारू चौरड़िया, दिप्ती चौरड़िया, डॉ. झरना बिसेन, विद्या गौतम, डॉ. मीरा अरोरा उपस्थित थी.

मेंबरशिप ओरियटेंशन सेमीनार का आयोजन

शपथ ग्रहण से पूर्व प्रातः 9 बजे से मेंबरशिप ओरियटेंशन सेमीनार का आयोजन किया गया. जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील फाटक, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटे. अखिल मिश्र, दिवास अध्यक्ष रोटे. श्रीमती मेघा चोपड़ा, सचिव रोटे. श्रीमती रितु माहेश्वरी, कार्यक्रम चेयरपर्सन रोटे. प्रिती चिले एवं रोटे. ममता राय उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन रोटे. पूनम सचदेव द्वारा किया गया.


Web Title : DIVAS PRESIDENT, SECRETARY TAKE OATH OF SERVICE AND DUTY