सेवाभारती छात्रावास को पार्षद गिरीश कावड़े ने दान की पांच वर्ष के पार्षद मानदेय की राशि

बालाघाट. शहर के नर्मदानगर स्थित सेवाभावी संस्था सेवा भारती द्वारा छात्रावास का संचालन किया जा रहा है. जिसमें जिले के आदिवासी अंचल के छात्राओं की अध्ययन-अध्यापन कार्य एवं रहने खाने की संपूर्ण सुविधा के लिये मदद की जाती है. नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद गिरीश कावड़े ने अपने मानदेय की राशि सेवाकार्य में खर्च करने का संकल्प लिया था. जिसके तहत शनिवार को आयोजित भूमिपूजन समारोह के दौरान, उन्होंने पार्षद पद से मिलने वाली मानदेय की राशि को आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के हस्ते सेवाभारती को सौंपा. जिससे इन गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं की सहायता होगी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस सेवा कार्य के लिये राशि दे रहा हूं. हम सेवा कार्य के लिये बने है, मैने अपने 5 माह का मानदेय 12 हजार 700 रूपये छात्रावास का संचालन कर रही सेवाभारती संस्था को दिये है. ईश्वर की कृपा से मैं यह कार्य करने में सक्षम हूं जिसका संकल्प मैने लिया है और उसी को पूरा कर रहा हूं. जब भी मुझे पार्षद पद से मिलने वाली मानदेय की राशि मिलेगी तो इसी तरह संस्था को सौंप दूंगा ताकि गरीब एवं जरूरतमंद छात्राओं को इसका लाभ मिल सके. इस कार्य के लिये पार्षद श्री कावड़े का शॉल श्रीफल से आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने अभिवादन करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर हमें सेवा कार्य में जुटना चाहिये. वहीं नपा अध्यक्ष ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका इस पुनित कार्य के लिये अभिवादन किया.  

Web Title : GIRISH KAWADE DONATES FIVE YEAR COUNCILLORS HONORARIUM TO SEVABHARTI HOSTEL