दूसरे दिन भी गोंदिया रोड पर जारी रही अतिक्रमण की कार्यवाही

बालाघाट. सरेखा रेलवे ओवरब्रिज की तय सीमा के अंदर आ रहे अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्यवाही 03 फरवरी को दूसरे दिन भी जारी रही. हालांकि इस दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा विरोध भी दर्ज किया गया लेकिन प्रशासनिक टीम ने इसे नजरअंदाज कर चिन्हित अतिक्रमण को तोड़ने की कार्यवाही जारी रखी. इस दौरान एसडीएम राहुल नायक सहित राजस्व, पुलिस और नगरपालिका का अमला मौजूद था.  गौरतलब हो कि वाय शेप में सरेखा रेलवे ओवरब्रिज बनाय जाना है, जिसके निर्माणाधीन क्षेत्र में अतिक्रमण, बिजली शिफ्टिंग और पाईप लाईन शिफ्टिंग ना होने से ओवरब्रिज निर्माण को गति नहीं मिल पा रही थी. जिसको लेकर सेतु विभाग और ठेकेदार द्वारा किए गए पत्राचार के बाद अब प्रशासन ने गत दिवस से अपनी अतिक्रमण की कार्यवाही शुरू की, जो दूसरे दिन भी जारी रही.

अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान देखने में आया कि एक अधिवक्ता के भवन को अतिक्रमण में आने पर तोड़ने पहुंचे अतिक्रमणदल का विरोध नोटिस नहीं मिलने पर दर्ज कराया गया. जिस पर तत्काल प्रशासनिक टीम द्वारा उसे 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. वहीं एक जगह व्यवसायी के अतिक्रमण का नोटिस नहीं मिलने पर विरोध दर्ज किया जा रहा था. जिसमें प्रशासन ने उसे अवगत कराया कि हमने नोटिस दिया है, लेकिन वह मानने तैयार नहीं था. जिसका भांडा सीसीटीव्ही में फुट गया. कर्मी नोटिस लेकर दुकान में आता दिखाई दिए जाने के बाद प्रशासन ने उसकी दुकान के अतिक्रमण को गिरा दिया.  गौरतलब हो कि हनुमान चौक से सरेखा तक ओवरब्रिज निर्माण में 50 से ज्यादा ऐसे अतिक्रमण है, जिसे प्रशासन ने चिन्हित किया है. जिसे हटाने की कार्यवाही गत 02 फरवरी से प्रशासनिक और नगरपालिका की टीम ने शुरू कर दी है, जो 03 फरवरी को भी जारी रही.


Web Title : ENCROACHMENT PROCEEDINGS CONTINUE ON GONDIA ROAD FOR SECOND DAY