राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता: संभागीय टीम में बालाघाट के क्रीड़ा अधिकारियों ने जीता सिल्वर मेडल

बालाघाट. डिपार्टमेंटल 10 वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों सागर में किया गया था. जिसमें जिला और संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार एमएलबी स्कूल बालाघाट की क्रीड़ा शिक्षिका कंचन महाजन और करूणा ठाकुर का चयन जबलपुर संभागीय टीम मंे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था. जिसमें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जबलपुर संभागीय टीम में जिले से कंचन महाजन, करूणा ठाकुर सहित सिवनी से भावना गायकवाड़ और छिंदवाड़ा से मीनाक्षी सेन का चयन किया गया था.  

उक्त सभी चारो खिलाड़ियो ने सागर में आयोजित डिपार्टमेंटल 10 राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतिोगिता में जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें इंदौर और जबलपुर संभाग के बीच खेले गए मैच में इंदौर संभाग ने मैच जीतकर विजेता बना, जबकि जबलपुर संभाग उपविजेता रहा. प्रतियोगिता में विजेता इंदौर संभाग को गोल्ड मेडल और जबलपुर संभाग को सिल्वर मेडल और ट्राफी प्रदान की गई.   स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन लोक संचालनालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक समन्वय समिति द्वारा सागर के सिटी स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग की ओर से जिले की जो शिक्षिका कंचन महाजन के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संभागीय क्रीड़ा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपकगिरी गोस्वामी, एमएलबी स्कूल प्राचार्य डॉ. मनोज जैन एवं शालेय परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनायें दी हैं.


Web Title : STATE LEVEL TABLE TENNIS COMPETITION: SPORTS OFFICERS OF BALAGHAT WON SILVER MEDAL IN DIVISIONAL TEAM