देश में किसानों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, जैसे वह चीन और पाकिस्तान के नागरिक हो-कंकर मुंजारे

बालाघाट. बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बालाघाट आगमन को लेकर जहां प्रेसवार्ता की, वहीं तिरोड़ी और पिपरवानी में सभा कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यह लूट, बुट और झूठ की सरकार है.   उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो किसानों की एमएसपी लागू करने की बात करते थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री  हैं तो किसानों को अपना दुश्मन समझ रहे हैं जैसे किसान हमारे देश के नहीं बल्कि चीन और पाकिस्तान के नागरिक है. उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के किसानों पर कर्ज 3 गुना बढ़ गया है. कर्ज के बोझ तले 1000 किसानों ने आत्महत्या कर ली. सत्ता में आने के पहले कहते थे कि महंगाई कम कर देंगे, मगर डीजल पेट्रोल और रसोई गैस और खाने पीने की वस्तुओं को डबल कर दिया. हर नागरिक को 15 15 लाख देने का वादा भी झूठा निकला.

बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने कहा कि मोदी की गारंटी झूठ की गारंटी है. उन्होंने बालाघाट आ रहे प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जैसे ही प्रधानमंत्री बालाघाट में कदम रख रहे हैं वैसे ही सैकड़ो लोगों का रोजगार छीन लिया. जिनके आगमन पर प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल की आसपास की दुकानों को पूरी तरह से हटा दिया, इसका दूसरा विकल्प भी हो सकता था, दुकानदारों को कहते कि वह दुकान ना खोले, कम से कम, उनका रोजी-रोटी तो बच जाता. उन्होंने कहा कि यह चुनाव को मैं नहीं बल्कि जनता लड़ रही है. एक-एक जनता की उम्मीद से चुनाव लड़ रहे हैं और जीतेंगे भी. उन्होने कहा कि जनता की समस्याओ के निराकरण के लिए उन्हे जेल भी जाना पड़े तो वह जाएंगे लेकिन सांसद में जाने के बाद लड़कर वह संसदीय क्षेत्र की जनता को उसका हक दिलाएंगे. उन्होंने  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में कांग्रेस रेस से बाहर है और कांग्रेस के पास अभी भी मौका है कि वह बहुजन समाज पार्टी को समर्थन दे दे और अपना मान सम्मान बचा ले. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर रही है, किसानों और गरीबों का नहीं. जिससे मोदी सरकार की नीति और नियत को समझा जा सकता है.  


Web Title : FARMERS ARE BEING TREATED AS IF THEY ARE CITIZENS OF CHINA AND PAKISTAN.