मौसम का बदला मिजाज, परसवाड़ा में बारिश के साथ गिरे ओल

बालाघाट. मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है और जिले में कुछ हिस्सों में तेज आंधी तूफान के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है. बिन मौसम बरसात के बाद अप्रैल की चिलचिलाती धूप से तो राहत मिली है, लेकिन आंधी तूफान और ओलावृष्टि ने एक बार फिर आम जनजीवन को प्रभावित किया है.  एक जानकारी के अनुसार परसवाड़ा क्षेत्र के सरेखा ग्राम में सोमवार तकरीबन शाम 5 बजे कुदरत का कहर देखने मिला. यहां आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश और  बेहिसाब ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी. घरों के कवेलू फूट गए. बिजली के तार अस्त व्यस्त हो गए. कई जगहों पर बड़े बड़े पेड़ धराशाही हो गए. जिससे आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ग्रामीणों की माने तो ओलावृष्टि इतनी भयंकर थी कि जमीन पर एक फिट ऊंची बर्फ की चादर बिछ गई. जिसने भी कुदरत के इस कहर को देखा वह सिहर उठा. जानकारों की मानें तो ओलावृष्टि से रबी की धान को फसल को नुकसान बताया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती हवाओं में और ज्यादा सक्रियता आने लगी है, इसके अलावा उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है. जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है, वहीं जानकारों की माने तो 10 अप्रैल तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है.


Web Title : WEATHER CHANGES, HAIL FALLS WITH RAIN IN PARASWADA