महिलाए और बालिका सीखेगी आत्मरक्षा के गुर, कराते प्रशिक्षण और योगा शिविर 01 से

बालाघाट. महिलाओं को सशक्त करने में जुटी रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन द्वारा महिलाओं और बालिकाओ को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए निःशुल्क कराते एवं योगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. फाउंडेशन की अध्यक्ष और कराते में ब्लैक बेल्ट जयश्री सोनवाने ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओ को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त करने के लिए फाउंडेशन ने आत्मरक्षा के लिए कराते और योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है. जो आगामी 01 मई से 30 मई तक आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह शिविर डाईट स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय मैदान के सामने पानी टंकी के पास शाम 05 से 06 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जो भी महिलाए और बालिका, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ना चाहती है वह फाउंडेशन के कार्यालय, मोती नगर वार्ड नंबर 32 में संपर्क कर सकती है.  


Web Title : WOMEN AND GIRLS TO LEARN SELF DEFENCE TRICKS, KARATE TRAINING AND YOGA CAMP FROM 01