दिव्यांग दंपत्ति की किराना दुकान में आग से हजारों का नुकसान, दंपत्ति ने पुलिस में की शिकायत, आग लगी नहीं लगाई गई, दंपत्ति ने जाहिर की आशंका

बालाघाट. लामता क्षेत्र के ग्राम ढुटी में बीते 12 फरवरी की रात्रि दिव्यांग दंपत्ति की रोजीरोटी के लिए संचालित की जाने वाली किराना दुकान में आग लग गई. जिससे दिव्यांग दंपत्ति को हजारो का नुकसान पहुंचा है.   दिव्यांग दंपत्ति ने आशंका जाहिर की है कि उनकी दुकान को आग लगी नहीं बल्कि आग लगाकर जलाया गया है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. दुकान में आगजनी की शिकायत दिव्यांग दंपत्ति ने लामता थाना में की है.

रोजीरोटी के एकमात्र साधन किराना दुकान में आगजनी से दिव्यांग दंपत्ति के परिवार के सामने जिंदगी चलाने की समस्या मुंह फाड़े खडी है. जिनके दो बच्चे है. घटनाक्रम के अनुसार 12 फरवरी की रात्रि लामता क्षेत्र के ग्राम ढुटी में लगभग 8. 30 बजे किराना दुकान में आग लगने से किराना दुकान का पूरा समान जलकर राख हो गया. किराना दुकान जलने से किराना दुकान मालिक को लगभग 30 हजार रुपये का क्षति होना बताया जा रहा है. दुकान मालिक सुनील लांझेवार ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी दिव्यांग है. मेरे दो बच्चे है. मेरे परिवार का भरण पोषण दुकान की कमाई से होता था. वह दुकान भी जलकर राख होने से परिवार की स्थिति गड़बड़ा गई है

पीड़ित दिव्यांग सुनील ने बताया कि मुझे रात्रि में राजेश बसेने ने फोन करके बताया कि आपके दुकान में आग लग गई है. जिसके बाद मैं और मेरी पत्नी के पहुंचते तक दुकान जलकर राख हो चुकी थी. दुकान के सामने गांव के लोग भी खड़े थे. मेरी किराना दुकान से ही मेरे परिवार का पालन पोषण होता था. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा दुकान को जलाया गया है. जिसकी शिकायत हमने थाना लामता में किया है.  


Web Title : FIRE AT GROCERY SHOP OF DISABLED COUPLE CAUSES THOUSANDS OF DAMAGE, COUPLE COMPLAINS TO POLICE, FIRE WAS NOT STARTED, COUPLE EXPRESSES FEAR