रेस्टारेंट में लगी आग से लाखों का नुकसान, फायरकर्मियों ने पाया आग पर काबु, तो हो सकती थी बड़ी घटना

बालाघाट. नगर के सर्किट हाउस रोड में हॉटल गुलमोहर के समीप स्थित पवन मोमोज के नाम से संचालित रेस्टारेंट में आग लग गई. जिससे दुकान संचालक दीपक वाधवानी को लाखों रूपए का नुकसान पहुंचा है, हालांकि आग की कोई स्पष्ट वजह अब तक पता नहीं चल सकी है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. वह तो समय रहते फायर वाहन को मिली सूचना के बाद दो फायर टैंकरों की मदद से फायरकर्मियों ने आग पर पाया अन्यथा रेस्टारेंट के किचन तक आग पहुंचती और इससे लगी एक और शॉप तक जाती तो निश्चित ही एक बड़ा हादसा हो सकता था. चूंकि रेस्टारेंट के किचन में गैस सिलेंडर और शॉप होने से आग और बढ़कर विकराल हो सकती थी.

घटनाक्रम के अनुसार आज सुबह लोगों ने रेस्टारेंट से आग पर धुंऐ की उठती लपटो को देखा. जिसके बाद बोर्ड में लिखे नंबर से इसकी सूचना दुकान संचालक को देकर पुलिस को सूचना दी. तब तक दुकान संचालक दुकान पहुंचे और नपा फायर को सूचना दी. तत्काल ही नगरपालिका के फायरकर्मी, फायर वाहन के साथ घटनास्थल पहुंचे और आग पर काबु करने में जुट गए और अंततः दो फायर टैंकरों की मदद से आग पर काबु पा लिया गया.  कैलाश वाधवानी ने बताया कि सुबह 06 बजे उन्हें मोबाईल से दुकान में आग लगने की सूचना मिली. जब वे यहां पहुंचे तो दुकान के अंदर से आग की लपटे निकल रही थी. इसी दौरान पुलिस और फायरवाहन पहुंचे और फायर कर्मियों ने आग पर काबु पाया. कैलाश की मानें तो आगजनी की वजह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन आगजनी से लगभग 8 से 10 लाख का नुकसान पहुंचा है.


Web Title : FIRE IN RESTAURANT CAUSED MILLIONS OF DAMAGE, FIREFIGHTERS FOUND THE FIRE, COULD HAVE CAUSED A BIG INCIDENT