बनवारी काका और बांगा की कॉमडी के साथ बाल फैशन-शो से सजा रोटरी मंच का मंच, आकर्षण का केन्द्र बनी राममंदिर की झांकी

बालाघाट. रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स का आनंदम उत्सव मेला का शुभारंभ 26 दिसंबर से हो गया है. आनंदम उत्सव मेला में व्यापार, मनोरंजन, स्वादिष्ट व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम दिखाई दे रहा है. जिसे जनता का भारी प्रतिसाद मिल रहा है.  26 दिसंबर से 04 जनवरी तक बालाघाट मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स के आनंदम उत्सव में रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्कूली और ओपन कैटैगिरी में भी प्रतिभाओं को अपनी कला दिखाने का अवसर मिल रहा है.  रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स के आनंदम उत्सव में बीते शाम रंगारंग रही. जहां प्रसिद्ध हास्य कलाकार बनवारी काका और बांगा की कॉमेडी ने दर्शकों को लोटपोट कर दिया तो बाल प्रतिभाआंे के फैशन शो ने मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस दौरान बतौर अतिथि जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे और सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा सपत्निक उपस्थित थे. जिनका अतिथि देवो भवः परंपरा का निर्वहन करते हुए रोटरी क्लब ऑफ टाइगर्स के अध्यक्ष रोटे. देवेन्द्रसिंह चंदेल, सचिव रोटे. विशाल मंगलानी, सांस्कृतिक मेला चेयरमेन तपेश असाटी एवं रोटरी मेल को-चेयरमेन आदित्य पंडित, असिस्टेंट गवर्नर जसमीत पसरिचा, पूर्व अध्यक्ष विजय अग्रवाल, पूर्व सचिव लोकमान कौशल, मेला चेयरमेन भरत छुट्टानी, सांस्कृतिक मेला को-चेयरमेन इकबाल मंसुरी एवं आशीष मिश्रा, मोहित सचदेवा, विक्की जीवानी, आकाश ठाकुर, सोनु बर्वे, मुकेश ठाकुर, प्रजेश बिसेन सहित अन्य रोटे. साथियों ने स्वागत कर अतिथि और हास्य कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.  

मेला में अयोध्या में बनाए गए भव्य राममंदिर और आई लव रोटरी सेल्फी पाईंट लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है. गौरतलब हो कि वर्ष 2016 से रोटरी क्लब ऑफ टाईगर्स द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आनंदम उत्सव के नाम से 10 दिवसीय मेले का आयोजन, मुख्यालय में अनवरत रूप से होता आ रहा है. इस वर्ष 26 दिसंबर से उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आनंदम उत्सव की शुरूआत की गई है जो आगामी 04 जनवरी तक चलेगा. जनता की मांग के अनुरूप आनंदम उत्सव के आयोजन एक ही छत के नीचे आने वाले लोगो को बेहतर क्वालिटी के फुड के साथ ही एक से बढ़कर एक उत्पाद के स्टॉल और मनोरंजन के झूलें लोगों को पसंद आ रहे हैं. मेला में नागपुर, राजस्थान सहित अन्य स्थानों और बालाघाट के व्यापारिक स्टॉल है. इसके अलावा फुड में राजस्थानी, कोल्हापुरी, महाराष्ट्रीयन और बालाघाट का फुड शामिल है. मेले में जिस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ रही है, उससे मेले को लोगो को भारी प्रतिसाद मिल रहा है.


Web Title : ROTARY STAGE DECORATED WITH CHILD FASHION SHOW WITH COMEDY OF BANWARI KAKA AND BANGA, TABLEAU OF RAM TEMPLE BECAME THE CENTER OF ATTRACTION