मछुआ समिति में नाम जुड़वाने की मांग को लेकर मछुआरो ने सौंपा ज्ञापन, अध्यक्ष पर अपने लोगों का नाम जोड़ने का आरोप

बालाघाट. गांगुलपारा मछुआ समिति में नाम जुड़वाने की मांग को लेकर मछुआ समाज के कुछ लोगों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें आरोप लगाया गया कि समिति अध्यक्ष, सालों से हमारे नाम जोड़ने के अनुरोध को अस्वीकार कर अपने चहेते और परिजनों के नाम समिति में जोड़ रहा है, जिससे उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है, जबकि वह मछुआ समाज से भी है. जिससे वह वर्तमान में बेरोजगार है, जिसके कारण उन्हें जीवनयापन के लिए परेशान होना पड़ रहा है, आर्थिक परेशानी हो रही है.

रामकृष्ण सोनवाने ने बताया कि मानेगांव में 10 से 12 परिवार के लोग है, जो समिति के अंतर्गत आते है. जिसके कारण समिति में शामिल कर सदस्य बनाने के लिए कई बार समिति अध्यक्ष को बोला गया लेकिन अध्यक्ष द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन समिति में जोड़ा नहीं जा रहा है. जिससे उन्हें परेशान होना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपने ही बच्चों के नाम प्रतिवर्ष जोड़ा जा रहा है और समिति की संख्या बढ़ा रहे है और हमारे नाम जोड़ने के लिए टालमटोल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वे सभी मछुआ समाज के लोग है और सबका ही व्यवसाय मत्स्याखेट करना है.  

ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों में रामकिशोर सोनवाने, रामकृष्ण सोनवाने, दुर्गाप्रसाद साकरे, सूरज कामड़े, गजेन्द्र साकरे, महेश सोनवाने, चन्द्रशेखर सोनवाने, आदेश सोनवाने, राकेश सोनवाने, प्रदीप कामड़े, रामप्रसाद सोनवाने मौजूद थे.


Web Title : FISHERMEN SUBMIT MEMORANDUM DEMANDING ADDITION OF NAMES TO FISHERMEN COMMITTEE, CHAIRMAN ACCUSED OF ADDING NAMES OF HIS PEOPLE