अधिक दाम पर खाद्य तेल बेचा तो होगी कड़ी कार्यवाही,खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया खाद्य तेल वितरण एजेंसियों का निरीक्षण

बालाघाट. जिले में फुटकर दुकानदार और किराना व्यापारियों द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान द्वारा खाद्य तेेल को अधिक दाम पर बेचे जाने की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य तेल की जांच के संबंध में 7 मई को खाद्य सुुुक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे द्वारा बालाघाट नगर की तेल वितरण एजेंसियों का निरीक्षण किया गया. जिसमें बागरेचा ट्रेडर्स, आरटी ऑयल, शुभम ट्रेडर्स इतवारी बाजार एवं अशोक ट्रेडर्स सुभाष चौक की दुकानों का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान आज दिनांक का मूल्य सभी खाद्य तेल एवं विभिन्न ब्रांडों का प्राप्त किया गया. जिसके अनुसार माधुरी सोयाबीन तेल 150 रूपये लीटर, कल्याण सोयाबीन तेल 145 रूपये प्रति लीटर, सरसों तेल 152 से 178 रूपये प्रति लीटर, सनफ्लावर तेल 163 से 176 रूपये प्रति लीटर, माधुरी फल्ली तेल 164 से 166 प्रति लीटर, माधुरी सनफ्लावर तेल 160 से 165 प्रति लीटर, माधुरी सरसों तेल 155 से 160 प्रति लीटर थोक भाव बताये गये. जिले के विभिन्न भागों में परिवहन भाड़ा सहित 2 से 5 रूपये प्रति लीटर मूल्य में अंतर हो सकता है. इससे अधिक दर पर तेल का विक्रय किया जाना उचित नहीं है. यदि इससे अधिक भाव में तेल विक्रय करने की शिकायत उपभोक्ताओं से प्राप्त होती है तो वह कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन बालाघाट में शिकायत कर सकते हैं. आरोपियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत लाइसेंस रजिस्ट्रेशन का निरस्तीकरण कर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी.


Web Title : FOOD SAFETY OFFICER INSPECTS EDIBLE OIL DISTRIBUTION AGENCIES IF EDIBLE OIL IS SOLD AT HIGH PRICES