भोपाल और बालाघाट के बीच फुटबॉल मैच ड्रा

बालाघाट. नगर के के मुलना स्टेडियम में 10 दिसम्बर से आयोजित मध्यप्रदेश फुटबाल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन दोपहर 2 बजेे से मदन महाराज फुटबाल क्लब भोपाल बनाम पुलिस बॉयज फुटबाल क्लब बालाघाट के बीच मैच खेला गया. जिसमें दोनों ही टीम निर्धारित समय तक 2-2 गोल से बराबरी पर रही. यह मैच काफी रोमांचक रहा.   दोनो ही टीमों ने अंतिम समय तक केवल दो-दो गोल ही कर सके. जिससे यह मैच ड्रॉ हो गया. नगर के मुलना स्टेडियम में आयोजित मध्य प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को ब्रम्हपुर फुटबाल क्लब बुरहानपुर और लेक सिटी फुटबाल क्लब भोपाल के बीच मैच खेला जाएगा. मुलना स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे बालाघाट और भोपाल के बीच खेले गए मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी और एवं रिटायर्ड आयकर अधिकारी सुभाष गुप्ता उपस्थित थे.  

मुख्य अतिथि रमेश रंगलानी ने कहा कि यह जिले के लिये गौरव की बात है कि बालाघाट जिले को म. प्र प्रीमियर फुटबाल लीग प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है. इस तरह के आयोजन से जिले के खिलाड़ियों में भी खेल के प्रति रूचि बढ़ती है और खेलों की बारीकियों को सीखने का अवसर भी मिलता है. उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ और फुर्तीला रहता है. आज खेले गये मैच में दोनों ही टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन किया.  



Web Title : FOOTBALL MATCH BETWEEN BHOPAL AND BALAGHAT DRAWS