15 साल से अमरनाथ यात्रियों की शिवसेवक समिति करा रही सावन में भंडारा

बालाघाट. अमरनाथ यात्रा में गये शहर के युवाओं के दल ने अमरनाथ यात्रा से लौटने के बाद बाबा अमरनाथ के आशीर्वाद से शिव उपासना और आराधना के सावन मास में एक दिन भंडारे और संगीत संध्या के आयोजन का जो प्रण लिया था, उस प्रण को अमरनाथ यात्रियों का दल शिवसेवक समिति के माध्यम से गत 15 वर्षाे से निरंतर निभा रहा है. इसी कड़ी में सावन मास पर 22 अगस्त को नगर के शंकरघाट में शिवसेवक समिति द्वारा शिवभक्तों के लिए भंडारे और शाम को संगीत संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें बड़़ी संख्या में शिवभक्तों ने शामिल कर प्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ अर्जित किया. शिवसेवक समिति सदस्य अभय कोचर ने बताया कि समिति के सभी सदस्य अमरनाथ यात्रा से आने के बाद से इस क्रम को निरंतर 15 वर्षो से करते चले आ रहे है. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिवसेवक समिति द्वारा शंकरघाट में भंडारे और शाम को संगीत संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे थे.


Web Title : FOR THE LAST 15 YEARS, THE SHIV SEWAK COMMITTEE OF AMARNATH PILGRIMS HAS BEEN CONDUCTING BHANDARA IN SAWAN.