वनविभाग के उड़नदस्ता ने कुम्हारी में जब्त की सागौन की लकड़ी

बालाघाट. वन विभाग द्वारा वनों एवं पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए सतत कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में आज 01 नवंबर को वन विभाग के उड़नदस्ता द्वारा ग्राम कुम्हारी में छापामार कार्यवाही कर ईमारती लकड़ी सागौन की 0. 5 घनमीटर चिरान एवं लट्ठा जब्त किया है.

मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार वनमंडलाधिकारी दक्षिण सामान्य वनमण्डल एवं उपवनमंडलाधिकारी बालाघाट सामान्य के आदेशानुसार उड़नदस्ता वनवृत्त प्रभारी वनक्षेत्रपाल धर्मेंद्र बिसेन के मार्गदर्शन में  शिशुपाल गणवीर वनपाल, नरेंद्र कुमार शेंडे, विजयभान नागेश्वर, तिलक सिंह राहंगडाले, सौरभ यादव, दिलीप पालेवार वनरक्षक, अंकित ठाकरे एवं शंभू यादव तथा लामता परियोजना मंडल अमला द्वारा दिनांक 01 नवंबर को मुखबीर की सूचना पर ग्राम-कुम्हारी में सर्च वारंट के तहत ग्राम के मंझला पिता नेतू उपवंशी के घर में तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान घर में सागौन प्रजाति के कुल लगभग 0. 5 घन मीटर चिरान एवम लट्ठे की जब्त की गई. वनवृत्त उड़नदस्ता दल बालाघाट द्वारा तलाशी के दौरान प्राप्त वनोपज की जब्ती की कार्यवाही कर वन विकास निगम के कर्मचारी को सुपुर्द कर विधिवत कार्यवाही की गई है.


Web Title : FOREST DEPARTMENT FLYING SQUAD SEIZES TEAK WOOD IN KUMHARI