बेचने आये थे मोटर सायकिल, चढ़ गये पुलिस के हत्थे, दो चोरो से 4 मोटर सायकिल बरामद

बालाघाट. कनकी शराब दुकान के पास चोरी की मोटर सायकिल को बेचने आये लांजी और किरनापुर थाना क्षेत्र के दो युवक, लालबर्रा पुलिस के हत्थ चढ़ गये. जिनसे पूछताछ में लालबर्रा पुलिस ने लालबर्रा, किरनापुर, लांजी एवं सिवनी क्षेत्र से मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया. जिनके पास से लालबर्रा पुलिस ने चार मोटर सायकिल बरामद की हैं.  

आरोपी लांजी थाना अंतर्गत बिंझलगांव निवासी 21 वर्षीय अजय उर्फ मनीष पिता गामेश्वर बेदरे और किरनापुर थाना अंतर्गत भुवा निवासी 20 र्वाीय विष्णु उर्फ शैलेष आठोडे है. जो गत 7 फरवरी को कनकी शराब भट्टी के पास खड़े थे. लालबर्रा पुलिस को सूचना मिली कि दो लड़के मोटर सायकिल बेचने के उद्देश्य से खड़े है. जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार की टीम पहंुची तो युवक भागने लगे. जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर उनसे वाहन के दस्तावेज मांगे गये तो वह वह दस्तावेज नहीं दिखा पाये और हड़बड़ाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने दोनो ही युवकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो पता चला उन्होंने अलग-अलग स्थानो से मोटर सायकिल चोरी कर स्वीकार की. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार मोटर सायकिल बरामद की है. इस कार्यवाही में प्रआर. गजेन्द्र पडवार, आरक्षक मनोज गुर्जर, सुनील बिसेन, हेमंत बसेने, संदीप बघेल, दिलीप मिश्रा, साईबर सेल आरक्षक बलराम यादव और प्रआर. सोबेन्द्र डहरवाल की भूमिका सराहनीय रही.


Web Title : FOUR MOTORCYCLES RECOVERED FROM TWO THIEVES