खाई में गिरा चौपहिया वाहन, सवार 20 लोग घायल

बालाघाट. 19 मार्च की शाम लगभग 5-6 बजे के बीच बैहर रोड पर उद्घाटी मजार के आगे बालाघाट से बैहर की ओर से जा रहे मैक्स तूफान चौपहिया वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. जिससे उसमें सवार लगभग 20 से 22 लोग चोटिल हो गए. हालांकि घटना के बाद सभी घायलों को बैहर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जिसमें कोई गंभीर नहीं है. पुलिस की मानें तो कुछ लोगों को फेक्चर हो सकता है, लेकिन चिकित्सीय रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

बैहर थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी की मानें तो प्रारंभिक जानकारी अनुसार सभी लोग तेलंगाना से लौट रहे थे. घायलो मंे कुछ लोग अनुपपुर और मंडला है, जो आपस में रिश्तेदार है या फिर एक ही गांव के है.  

वाहन में सवार महिला की मानें तो वाहन चालक शराब के नशे में थे. जिससे संभावना जताई जा रही है कि इसी के चलते यह हादसा हो गया है.  

यह हुए घायल

इस घटना मे ं55 वर्षीय रमेश पिता गोरेलाल विश्वकर्मा, 40 वर्षीय फूलवती बाई पति रमेश विश्वकर्मा, 22 वर्षीय राजेन्द्र पिता बैसाखू विश्वकर्मा, 20 वर्षीय सोमवती पति राजेन्द्र विश्वकर्मा, कौशलबाई पति मनसुख विश्वकर्मा, सवनीबाई पति बैसाखू विश्वकर्मा, 35 वर्षीय बैसाखू पिता मनसुख विश्वकर्मा, 18 वर्षीय दुर्गेश पिता हीरालाल यादव, 18 वर्षीय गायत्री पिता दिलीप सैयाम, 19 धनिया बाई पिता धरमसिंह परस्ते, 16 वर्षीय गंगोत्री बाई पति धरमसिंह परस्ते, 30 वर्षीय करनवती पति धरमू यादव, 55 वर्षीय सुखदास पिता भूरवा सोनबरनी, 34 वर्षीय चैतराम पिता संतूलाल विश्वकर्मा, 52 वर्षीय राजेन्द्र पिता रतिराम विश्वकर्मा, 37 वर्षीय अनूपसिंह पिता मंगलूसिंह मरावी, 45 वर्षीय हीरालाल पिता फूलचंद यादव, 42 वर्षीय ममताबाई पति हीरालाल यादव, 22 वर्षीय यशोदाबाई पति अकबरलाल यादव, 21 वर्षीय रामसखी पति हेमन भलेवी को चोटें आई है. बताया जाता है कि सभी अनपुपुर और मंडला जिले के अलग-अलग क्षेत्रो से है.


Web Title : FOUR WHEELER FALLS INTO GORGE, 20 INJURED