जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जीएनआरएफ संगठन ने अस्पताल में किया फल वितरण

बालाघाट. पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाने वाला पर्व ईद-मिलादुन्नबी जिले में पूरी अकीदत के साथ मनाया जा रहा है. मुस्लिम कैलेंडर के अनुसार इस्लामिक माह के तीसरे महिने में चांद के दीदार से लेकर चांद की 12 तारीख तक जश्ने ईद-मिलादुन्नबी पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रही है. इसी कड़ी में बालाघाट शहर सहित पूरे जिले में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा धार्मिक और सेवाभावी कार्यक्रम किये जा रहे है इसी कड़ी में दावते इस्लामी इंडिया के अनुषांगिक संगठन जीएनआरएफ द्वारा जिला चिकित्सालय में पीड़ित मानवता के सेवार्थ अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया.  एनजीआरएफ से जुड़े मो. जफर ने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर पीड़ित मानवता के सेवार्थ जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मह ने भी मरीजों का ख्याल रखने और खिदमत करने की बात कही है.   उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी बाढ़ पीड़ितो, कोरोना महामारी मंे लोगों की जीएनआरएफ द्वारा मदद की गई है. इस दौरान मुफ्ती जफर मदनी, अलताफ कुरैशी, मो. शहबाज खान, सैफ फारूखी, शाकिब भाई, जमीर रजा, साजिद मंसुरी, अकराम मंसुरी सहित अन्य उपस्थित थे.  


Web Title : GNRF ORGANISATION DISTRIBUTES FRUITS AT HOSPITAL ON JASHNE EID MILAD UN NABI