गिले-शिकवे भुलकर साथ निभाने का वादा कर घर लौटे पति-पत्नी, नेशनल लोक अदालत में 145 न्यायालयीन प्रकरणांे का निराकरण

बालाघाट. मान. कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली एवं मान. कार्यपालक अध्यक्ष म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार विभिन्न प्रकृति के विवादों के निराकरण के लिए आज 14 सितंबर को जिला न्यायालय परिसर बालाघाट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद गुप्त के मार्गदर्शन में किया गया. नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ मान. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद गुप्त द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके किया गया.  

नेशनल लोक अदालत में 397 प्रिलिटिगेशन प्रकरणांे का निराकरण हुआ जिसमें राशि 2742431 रूपये शासन को वसूली के रूप में प्राप्त हुई. इसके साथ ही न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से मोटर दुर्घटना दावा के 23 निराकृत प्रकरण में 6528000 रूपये के अवार्ड पारित किये गये. इसके अलावा 44 दांडिक प्रकरण, 07 वैवाहिक प्रकरण, 34 चेक बाउंस के प्रकरण, जिसमें राशि रू0 3704315 की वसुली हुई. इसके साथ ही 11 व्यवहार वाद, 14 विद्युत प्रकरण तथा 12 अन्य प्रकरणांें का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर किया गया. इस प्रकार कुल 145 प्रकरणों का निराकरण किया गया. जिसमें समझौता राशि 14207367 रूपये के आवार्ड पारित हुए. जिनके माध्यम से कुल 382 व्यक्ति लाभांवित हुए है.

नेशनल लोक अदालत के दौरान मान. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद गुप्त द्वारा समय-समय पर खण्डपीठों में पहुंचकर कार्यवाही की समीक्षा की गई है. परिणाम स्वरूप नेशनल लोक अदालत का आयोजन सफल रहा. कुटुंब न्यायालय में विचाराधीन पारिवारिक विवाद के दो प्रकरणों में भी आपसी राजीनामा से प्रकरणों का निराकरण किया गया. जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान राजेन्द्र प्रसाद गुप्त एवं कुटुंब न्यायालय प्रधान न्यायाधीश उमेश कुमार गुप्ता द्वारा पति-पत्नी को दी गई समझाईश के फलस्वरूप दोनों पक्ष गिले-शिकवे भुलाकर साथ-साथ रहने का संकल्प लेकर हंसी-खुशी रवाना हुए. नेशनल मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पति-पत्नी के झगड़े को मान. जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा सुलह समझाईश देकर निराकरण किया गया. जिसमें सभी न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्तागण का सहयोग रहा.  


Web Title : GILLESPIE RESOLVES 145 COURT CASES IN NATIONAL PEOPLES COURT, SPOUSE SUSHEED HOME PROMISING TO KEEP UP WITH