भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग सलाहकार ने किया अस्पताल का निरीक्षण,रोज एलएलटी ऑपरेशन कराने और फैमिली प्लानिंग की कमियों को दूर करने के दिये निर्देश

बालाघाट. भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग सलाहकार डॉ. एस. के. सिकदर ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर फोकस करते हुए जिला अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा वार्ड और प्रसूती वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हांेने प्रसूताओं के प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष का निरीक्षण कर आशा कार्यकर्ताओं और भर्ती प्रसूता महिलाओं से चर्चा कर शासन द्वारा संचालित की जाने वाली राष्ट्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लिया. हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई चर्चा नहीं की. निरीक्षण के दौरान उन्हें कुछ महिलायें दिखाई दी, जिनसे जानकारी लेने पर पता चला कि महिलायें एलटीटी ऑपरेशन के लिए पहुंची है, अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली तो पता चला कि एलटीटी ऑपरेशन के लिए फिक्स डे होने से एलटीटी सर्जन लालबर्रा गई है, जहां से शाम को आने के बाद ऑपरेशन किया जायेगा. जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि अब जिला मुख्यालय में रोज महिला एलटीटी ऑपरेशन किये जायें और फिक्स डे पर लालबर्रा जाने से पहले यहां ऑपरेशन किया जायें. यहां उन्होंने महिलाओं को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा, कमियों और सुधार को लेकर भी निर्देशित किया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे, सिविल सर्जन डॉ. अशोक लिल्हारे, डॉ. शैलेष डेहरिया एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.


Web Title : HEALTH DEPARTMENT ADVISOR, GOVERNMENT OF INDIA INSPECTS HOSPITAL, DIRECTS DAILY LLT OPERATIONS AND ADDRESS FAMILY PLANNING DEFICIENCIES