खुशी, उमंग और उत्साह के साथ मनाई गई होली

वारासिवनी. नगर सहित पूरे क्षेत्र में होली का पर्व प्रेम, सौहार्द्र और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया. पूरे क्षेत्र में होली पर्व पर कोरोना का असर दिखाई दिया. पहले के समान होली पर्व में लोगों का उत्साह कम नजर आया. शासन द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन का पालन करवाने के लिए सड़क पर मौजूद पुलिस के चलते कम ही लोग घर से निकले. नगर के अनेक सार्वजनिक स्थानों पर परंपरा का निर्वहन करते हुए बच्चे, युवाओं, वरिष्ठों एवं  महिलाओं ने होलिका दहन किया. जबकि धुरेड़ी पर बच्चों और युवाओं मंे रंग खेलने को लेकर उत्साह देखा गया. युवाओं की टोलियां एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई देती देखी गई. इसके साथ ही नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भी जमकर होली खेली.  

होली दहने के दूसरे दिन धुरेड़ी पर्व पर निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल के निवास स्थान पर समर्थकों एवं होलियारों ने उन्हें गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. विधायक जायसवाल ने कहा कि होली, भक्ति में शक्ति का पर्व है. भक्त प्रहलाद को अपनी भक्ति को लेकर भगवान पर अटूट आस्था थी. जिसे भगवान ने कायम रखा. होलिका जलकर खाक हो गई और प्रहलाद को खरोंच तक नही आई.  


Web Title : HOLI CELEBRATED WITH JOY, EXALTATION AND ENTHUSIASM