मानव अधिकार मनुष्य की गरिमा है-आसिफ अब्दुल्लाह, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जेल में विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

बालाघाट. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष दिनेश चन्द्र थपलियाल के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रविवार को जिला जेल में विधिक जागरूकता एंव स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव आसिफ अब्दुल्लाह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कटारे, जिला विधिक सहायता अधिकारी जितेन्द्र धुर्वे, जेल अधीक्षक आर. एल. सहलाम, उपजेल अधीक्षक श्री पन्नालाल प्रजापति, मानव अधिकार आयोग मित्र श्रीमती फिरोजा खान, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल एवं चिकित्सक सहित अन्य उपस्थित थे.

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव आसिफ अब्दुल्लाह ने कहा कि मानव अधिकार मनुष्य की गरिमा है, यह मानव अधिकार हर जगह सभी लोगों के लिए समान है. जन्म लेते ही हमें कुछ मूलभूत अधिकार मिल जाते है. भारत का संविधान भी इस मूलभूत अधिकार को सुरक्षित रखने की गांरटी देता है. इसके साथ ही श्री अब्दुल्लाह ने विचारण प्रक्रिया एवं निःशुल्‍क विधिक सहायता के संबंध में उपस्थित बंदियों को जानकारी भी दी.

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कटारे ने कहा कि मानव अधिकार वह मूलभूत अधिकार है जिनसे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि के आधार पर वंचित नही किया जा सकता है. मानव अधिकार में स्वास्थ्य, आर्थिक, सामाजिक और षिक्षा का अधिकार भी शामिल है. मानव अधिकार इंसान को जन्म से ही प्राप्त हो जाते है. इन्हे पाने मे जाति, लिंग, धर्म, भाषा, रंग तथा राष्ट्रीयता आड़े नही आती.

जिला विधिक सहायता अधिकारी जितेन्द्र मोहन धुर्वे ने बताया कि मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसम्बर 1948 को मानव अधिकार दिवस मनाने की अधिकारिक घोषणा की गई. साथ ही श्री धुर्वे द्वारा बंदियों को तनाव प्रबंधन के उपाय बताये. तनाव होने पर बार बार नकारात्मक सोच आती है, इसलिए अपनी दिनचर्या को नियमित रखते हुए सदैव सकारात्मक सोच बनाए और सृजनात्मक कार्य करें. मानव अधिकार आयोग मित्र श्रीमती फिरोजा खान द्वारा मानव अधिकार से जुडे़ मुद्दों पर अपनी बात रखी एवं चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिग बसंत डहाके द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना के संबंध में विस्तार से अवगत कराया. शिविर में बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरित भी किया गया. इस अवसर पर समस्त डिॅफेंस काउंसिल, आयुष विभाग का समस्त स्टॉफ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से उमेश सिंगनधुपे, धनेन्द्र उपराड़े एवं महिला तथा पुरूष बंदी उपस्थित थे.  


Web Title : HUMAN RIGHTS ARE DIGNITY OF HUMAN BEINGS: ASIF ABDULLAH, LEGAL AWARENESS AND HEALTH CHECK UP CAMP ORGANIZED IN JAIL ON INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS DAY