आरटीओ चेकपोस्ट में हो रही अवैध वसुली-विशाल बिसेन,वैनगगा मजदूर यूनियन और ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. जिलो की सीमाओं पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट होने के बावजूद आरटीओ द्वारा जिले की सीमा पर लांजी रोड में बिनोरा और तुमसर रोड में खैरलांजी में लगाये गये चेकपोस्ट में अवैध वसुली का आरोप वैनगंगा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष विशाल बिसेन ने लगाये है. उन्होंने कहा कि जिले के अंदर ही परिवहन करने वाले मालवाहक वाहनों से अनाधिकृत तरीके से शुल्क लिया जा रहा है, जो पूर्णतः गैरकानूनी है यह अवैधानिक वसूली है. जबकि जिले के अंदर परिवहन करने वाले मालवाहक वाहनों से शासन के नियमानुसार ऐसा कोई शुल्क निर्धारित नहीं है और ना ही लिया जाना किसी भी राजपत्र में वर्णित है. जबकि आरटीओ उक्त दोनो स्थानो में आरटीओ चेकपोस्ट लगाकर मालवाहक वाहनों पर अनावश्यक आर्थिक दबाव बनाकर उनसे वसुली कर रहा है.  

ट्रक ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन सचिव गुरूदयाल भाटिया ने कहा कि दोनो ही चेकपोस्ट पर उक्त मार्ग से परिवहन करने वाले वाहनों से अवैध वसुली की जा रही है, यही नहीं बल्कि  खाली वाहनों से भी वसुली की जाती है.  

जिसको लेकर 20 अगस्त को वैनगंगा मजदूर यूनियन, ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन और मालवाहक वाहन संगठन ने जिले के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन को ज्ञापन सौंपकर आरटीओ चेकपोस्ट को बंद करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि आरटीओ चेकपोस्ट नाका और वसुली बंद नहीं की जाती है तो इसके खिलाफ चेकपोस्ट स्थल पर धरना दिया जायेगा.  

आरटीओ चेकपोस्ट में अवैध वसुली की शिकायत पर यातायात समिति अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने कहा कि वाहन चालकों की तकलीफ जायज है, इस मामले में अधिकारियों से चर्चा की जायेगी. खामियों को दूर करने का प्रयास किया जाकर मालवाहक वाहनों को वसुली से हो रही समस्या का निराकरण किया जायेगा.

इस दौरान वैनगंगा मजदूर यूनियन अध्यक्ष विशाल बिसेन, जिला ट्रक ट्रांसपोर्ट सचिव गुरुदयाल भाटिया, प्रवीण मेश्राम,अजय हरिनखेड़े, बालाघाट वैनगंगा मालवाहक संगठन अध्यक्ष सत्यम वाघे, वारासिवनी वैनगंगा मालवाहक संगठन अध्यक्ष संतोष कटरे, वैनगंगा मजदूर यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक सुलाखे, सुभाष चौक हमाल यूनियन अध्यक्ष अन्नू ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष संतोष गयधने, निगम बंसोड़, कृष्णा इनवाती, संतोष लिमजे, नंदू शरणागत, रोहित मरठे, गणेश साहू, राहुल सेवलानी, दीपक गायधने, सुभाष मानेश्वर, राजेश अजित, रामप्रसाद ठाकरे, मुरली ब्रम्हे, सुरेश सिल्हारे, विष्णु भ्रमहे,बनवारी पोछिड़े, परमानंद पटले, मोहित अवधवाल, संतोष पटले, दिनेश पाचे, छोटू पटले, शैलेश पिछोड़े, सतीश साहू,शिवशंकर भोंडे, राकेश साहू, छोटू सहारे, दीपक खैरवार एवं अन्य वाहन चालक एवं संगठन के पदाधिकारि उपस्थित थे.


Web Title : ILLEGAL RECOVERY AT RTO CHECKPOST VISHAL BISSEN, VANGAGA MAZDOOR UNION AND TRANSPORT ASSOCIATION SUBMIT MEMORANDUM TO MP