4 माह में जिले के थानो में एसटी, एससी मामलो के 138 प्रकरण दर्ज, 77 प्रकरणो में चालान पेश

बालाघाट. अनुसूचित जाति जनजाति अत्‍याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्‍तरीय सतर्कता समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्‍यक्षता में 20 जुलाई को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में किया गया.  बैठक में समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक, विजय डाबर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक, कपिल कुमार डहेरिया जिला अभियोजन अधिकारी, श्रीमती आरती कापले सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, प्रदीप कुमार भटेले जिला अभियोजन अधिकारी (अजाक रेंज), रविशंकर कौशल थाना प्रभारी अजाक, डॉ. धनश्‍याम परते जिलाध्‍यक्ष अजाक्‍स, वैशाली मेश्राम, दीपक रंगारे उपस्थित थे.

बैठक में माह फरवरी से माह जून 2023 तक के प्रकरणों पर समीक्षा की गई. अत्‍याचार से पीड़ित अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्‍यक्तियों को इस अवधि में प्राप्‍त 37 प्रकरणों में 32. 90 लाख रुपये एवं अनुसूचित जाति वर्ग के व्‍यक्तियों के 29 प्रकरणों में 28. 46 लाख रुपये की राशि स्‍वीकृत की गई है.  कलेक्‍टर द्वारा आयुक्‍त अनुसूचित जाति विकास म. प्र. भोपाल को अर्द्ध शासकीय पत्र से आवंटन की मांग किये जाने के लिए शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया. पुलिस थानो में दर्ज प्रकरणो में अनुसूचित जाति वर्ग के कुल 62 प्रकरणों में 30 प्रकरणो मे चालान पेश एवं 32 प्रकरणों में चालान पेश होना लंबित पाया गया तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कुल 76 प्रकरणों में 47 प्रकरणो में चालान पेश एवं 29 प्रकरणों में चालान पेश होना लंबित पाया गया. पुलिस थानो में बिना चालान के एक माह से अधिक के लंबित प्रकरणो की समीक्षा करने पर पाया गया कि इस अवधि में अनुसूचित जाति वर्ग 07 प्रकरण एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 05 प्रकरण लंबित पाये गये.


Web Title : IN THE LAST FOUR MONTHS, 138 CASES OF ST, SC CASES HAVE BEEN REGISTERED IN THANO OF THE DISTRICT, CHALLANS HAVE BEEN FILED IN 77 CASES.