बालाघाट में चातुर्मास के लिए आज होगा जैन संतो का बालाघाट की सीमा पर प्रवेश, 29 जून को होगा बालाघाट नगर में प्रवेश

बालाघाट. महाकौशल के प्रवेश द्वार बालाघाट की पुण्य वसुंधरा पर दिव्य तपस्वी गुरु भगवंतो का भव्यातिभव्य चातुर्मासिक प्रवेश होने जा रहे है. आज 25 जून को प्रातः 6. 15 बजे मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित रजेगांव में पुण्य सलिला बाघ नदी के पावन तट पर महा तपस्वी गुरु भगवंतो प. पू. श्री विनयकुशल मुनि मणिजी म. सा., प. पू. श्री नंदीबेण मुनि जी म. सा., दिव्य तपस्वी प. पू. श्री विरागमुनि जी म. सा. और प. पू श्री भव्यमुनि जी म. सा. का मंगल प्रवेश होगा. श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट, मैनेजिंग ट्रस्टी अजय लुनिया, अध्यक्ष बलवंत खजांची, श्री कुशल चातुर्मास समिति अध्यक्ष गौतमचंद खजांची, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंगी, पदम कोचर, सचिव संकेत सुराना, कोषाध्यक्ष अभिनव बाफना, सहसचिव वर्धमान सिंगी एवं गौरव गोलछा ने सभी सामाजिक बंधुओ से तपस्वी गुरु भगवंतो के रजेगांव में हो रहे मंगलप्रवेश में शामिल होने की अपील की है.


Web Title : JAIN SAINTS TO ENTER BALAGHAT BORDER TODAY FOR CHATURMAS IN BALAGHAT, ENTRY WILL TAKE PLACE ON JUNE 29