हवा-तूफान से गिरा बिजली तार, युवक झुलसा

बालाघाट. विद्युत करंेट की चपेट में आये युवक के गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना लांजी थाना अंतर्गत ग्राम झकोरदा का है, जहां आंगन पर मुरूम बिछा रहे युवक पर विद्युत तार गिर गया. जिससे युवक 32 वर्षीय श्रीचंद पिता नहानसिंह पंद्रे, गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे परिजनों ने उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.

बताया जाता है कि खेती बाड़ी का काम करने वाले युवक श्रीचंद के घ्ज्ञर के आंगन में बरसात के दौरान पानी भर जाता था. जिसे देखते हुए वह 24 जून को आंगन में मुरूम बिछा रहा था. घर के सामने ही स्थित विद्युत पोल से घर में विद्युत कनेक्शन है. शनिवार की दोपहर मौसम में बदलाव के चलते चले तेज आंधी तूफान के कारण विद्युत पोल से घर मंे खिंची गई लाईन का तार टूटकर श्रीचंद पर गिर गया. जिससे उसका चेहरा,दाहिना हाथ, दोनों जांघ और शरीर के अन्य अंग बुरी तरह झुलस गये. वही करंट लगने से जमीन पर गिरने के कारण उसे सिर पर चोटें आई है. जिसके बाद घायल श्रीचंद को भाई हरिचंद और सुखचंद पन्द्रे ने निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया. जहां उसका उपचार चल रहा है.


Web Title : YOUTH INJURED AS ELECTRIC WIRE FALLS ON HIM