लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कटंगी नगर की किराना दुकान सील, व्यापारियों में नाराजगी

कंटगी. जिले में भी दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. जिसके चलते जिले में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यु लगाया गया है. कटंगी नगर में कटंगी अनुविभागीय अधिकारी के आदेश अनुसार सुबह 4 बजे से 8 बजे तक सब्जी दुकान खोलने और किराना सामान की होम डिलीवरी करने का आदेश दिया गया, परंतु देखने में आ रहा है कि अधिकतर किराना दुकानें भी खुल रही है. वही किराना दुकान वालों द्वारा अनावश्यक रूप से भीड़ की जा रही है. जिसके चलते विगत 15 दिवस पूर्व कटंगी गांधी चौक की एक कपड़ा दुकान को नियमों का उल्लंघन करने के चलते सील कर दिया गया था. वही फिर 29 अप्रैल को नायब तहसीलदार रश्मि चौधरी द्वारा थाना प्रभारी नगर पंचायत अमला और राजस्व अमला पटवारी सहित गांधी चौक की बहेल किराना दुकान को सील कर दिया गया है. तहसीलदार रश्मि चौधरी ने बताया की किराना दुकान द्वारा अनावश्यक रूप से भीड़ जमा कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था. आज फिर किराना दुकान सील होने की बात पर कुछ व्यापारी यहां चर्चा करते हुए नजर आए कि प्रशासन किराना दुकान वालों का कोई सहयोग नहीं कर रहा है बालाघाट सहित अन्य शहरों में किराना दुकान वालों को लगभग 3 घंटे का समय दिया गया है, परंतु कटंगी नगर प्रशासन द्वारा किराना दुकान वालों की बिल्कुल भी नहीं सुनी जा रही है और किराना दुकान वाले अगर दुकान खोल भी रहे हैं तो नियम एवं शर्तों के साथ व्यापार कर रहे हैं. फिर भी प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जो कि निंदनीय है.


Web Title : KATANGI NAGAR GROCERY STORE SEALED FOR VIOLATING LOCKDOWN, TRADERS OUTRAGED