वारासिवनी के आंबेडकर भवन में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर प्रारंभ

बालाघाट. राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने 30 अप्रैल को वारासिवनी के आंबेडकर भवन में आक्सीजन सुविधा युक्त बनाये गये 50 बेड के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान पूर्व विधायक रमेश भटेरे, डॉ. योगेन्द्र निर्मल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल, वारासिवनी एसडीएम संदीप सिंह, वारासिवनी के बीएमओ डॉ. रविन्द्र ताथोड़, दीप चौहान, सौरभ पटेल, गौरव पारधी, श्री नितिन सेन्द्रे, समीर बिसेन एवं शैलेन्द्र सेठी भी उपस्थित थे. आम्बेडकर भवन वारासिवनी में बनाये गये इस कोविड केयर सेंटर को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आज 30 अप्रैल से प्रारंभ कर दिया गया है.

आयुष मंत्री कावरे ने कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान वहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वारासिवनी एवं आसपास के क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती करायें और उन्हें हर सुविधा प्रदान करें. जिन मरीजों को आक्सीजन की जरूरत है, उन्हें आक्सीजन लगवायें. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जरूरी दवाओं एवं आक्सीजन की कमी नहीं है. उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड केयर सेंटर में केवल कोरोना संक्रमित मरीजों को ही आने देना है. मरीजों के परिजनों एवं संबंधियों को इस सेंटर में प्रवेश नहीं करने देना है. कोविड केयर सेंटर के लिए जिन डाक्टर्स, स्टाफ नर्स एवं वार्ड बाय की ड्यूटी लगाई गई है वे अपनी ड्यूटी सेवाभाव एवं जिम्मेदारी के साथ करें. वारासिवनी के सिविल अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए पूर्व से ही ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड की व्यवस्था की गई है.


Web Title : 50 BEDDED CARE CENTRE LAUNCHED AT AMBEDKAR BHAWAN IN VARASIVANI