आयुष मंत्री ने कटंगी के कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

बालाघाट. आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने 30 अप्रैल को कटंगी में प्रशांत वाटिका लान में बनाये गये 20 बेड के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान पूर्व विधायक कटंगी एसडीएम रोहित बम्होरे, कटंगी के बीएमओ डॉत्र पंकज दुबे, जनपद सीईओ देवेश सराठे, नगर पंचायत के सीएमओ हितेश हलमरे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख, मुकेश चौकसे, कमल जैन, मुकेश राहंगडाले, यशवंत टेभरे, रोशन मुंडवानी, औलेश पारधी, अजहर खान उपस्थित थे.

प्रशांत वाटिका लान के मालिक मेश देशमुख ने अपनी स्वेच्छा से लोन को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए उपलब्ध कराया है. कटंगी के इस कोविड केयर सेंटर में 10 बेड आक्सीजन सुविधा युक्त है और 10 बेड सामान्य बेड है. मंत्री श्री कावरे ने कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार कराया जाये. इस सेंटर में डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ करे यह सुनिश्चित किया जाये. मरीजों के उपचार में किसी तरह की परेशानी नहीं आना चाहिए. जिले में दवाओं एवं ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता के अनुसार जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है.


Web Title : AYUSH MINISTER INSPECTS COVID CARE CENTRE IN KATANGI