बालाघाट. निर्माणाधीन मकान की 10 से 15 फिट उंचाई में काम करते समय एक मजदूर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका एक पैर फ्रेक्चर होने पर परिजन उसे एम्बुलेंस की मदद से उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराये है. जिसका यहां उपचार चल रहा है. हालांकि घटना रायपुर की है, जहां के शासकीय अस्पताल से मजदूर को बालाघाट लाया गया है.
बताया जाता है कि हट्टा थाना अंतर्गत पाथरी निवासी 32 वर्षीय मुकेश पिता ओमप्रकाश नगपूरे मजदूरी का काम करता है, जो रायपुर क्षेत्र के आमासिवनी निवासी ठेकेदार मुकेश स्वर्णभूति के पास काम करता था. गत सोमवार को वह 10 से 15 फीट उंचे निर्माणाधीन मकान में काम करते समय गिर गया था. जिससे उसका एक पैर फ्रेक्चर हो गया था. जिसे साथियों द्वारा उपचारार्थ रायपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.