देवी मंदिर के समीप विचरण करते दिखा तेेंदुए का नन्हा शावक, वनविभाग द्वारा पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने आस्थापूर्वक किया शावक का पूजन

परसवाड़ा. क्षेत्र के वनांचल ग्राम खरपड़िया में बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्राम के देवी मंदिर के समीप से लगे जंगल से पहुंचा एक तेंदुए का नन्हा शावक विचरण करते ग्रामीणो द्वारा देखा ग्रामीणो गया.  जिसके बाद वहां सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. जिसकी सूचना वनविभाग को दिये जाने के बाद टीम ने नन्हें शावक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा. जहां से उसे सुरक्षित पिंजरे में वन चौकी खरपड़िया लाया गया.  

बताया जाता है कि चल रहे नवरात्र पर्व के चलते ग्रामीणों ने इसे मां का चमत्कार मानते हुए नवरात्र की तृतीय में देवीमंदिर के पास पहुंचे नन्हें शावक को देखकर आस्थापूर्वक उसकी पूजा अर्चना की और उसे पानी पिलायां फिहलाल वनविभाग की अभिरक्षा में रखे गये तेंदुये के नन्हे शावक के मंदिर तक पहुंचाने के पीछे को लेकर बताया जा रहा है कि शावक जंगल से भटकते हुए ग्राम के समीप पहुंचा है, जिसके स्वास्थ्य की जांच पशु चिकित्सक विजय मानेश्वर और उनकी टीम द्वारा की गई है. चिकित्सीय जांच में शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया जा रहा है. इस दौरान वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर अधिकारी कृष्ण कुमार मेरावी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी तीरजून सिह मेरावी, वनरक्षक वीरेन्द्र जाटव, अजय चन्द्रवंशी, रमूश बाहेश्वर, सहित वन विभाग का अमला मौजूद था.


Web Title : LEOPARDS LITTLE CUB SEEN ROAMING NEAR DEVI TEMPLE, VILLAGERS WORSHIP CUB WITH FAITH AFTER BEING CAUGHT BY FOREST DEPARTMENT