8 लाख 40 हजार का महुला लहान और कच्ची शराब जब्त

बालाघाट. कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध शनिवार को आबकारी वृत बालाघाट ने जागपुर एवं जोधीटोला में अलग-अलग स्थानों से प्लास्टिक के ड्रमों में भरा लगभग 4800 किलो लाहन जप्त किया. हालांकि यहा कोई पहली बार नहीं है, जब महुआ लाहान बरामद किया है, इससे पूर्व भी यहां कार्यवाही में महुआ लाहान जब्त किया गया था लेकिन फिर आबकारी विभाग की सुप्तता से फिर कच्ची शराब के व्यापार ने यहां पैर फैलाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. इसी प्रकार आबकारी वृत कटंगी में चिखला, एरवाघाट से 3600 किलोग्राम महुआ लहान और40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर विधिवत प्रकरण दर्ज किया गया. सेंपल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया. जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 8 लाख 46000 रूपये बताया गया है.  


Web Title : LIQUOR WORTH RS 8.40 LAKH SEIZED