सांसद डॉ. बिसेन ने 77.40 करोड़ के फीडर सेपरेशन कार्य का किया भूमिपूजन

बालाघाट. 26 अगस्त को (सं/सं)संभाग बैहर क्षेत्र में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत फीडर सेपरेशन के कार्यों का भूमिपूजन सांसद ढालसिंह बिसेन द्वारा किया गया. इस योजना में क्षेत्र के 22 फीडर को अलग-अलग सेपरेट किया जाएगा. जिसकी लागत राशि 77 करोड़ 40 लाख है. जिसमें 864 ट्रांसफार्मर लगाए जायेंगे. इससे घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली एवं कृषि उपभोक्ताओं को निर्धारित 10 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकेगी.

इस योजना के अंतर्गत गांव में जो खुले तार लगे हैं उनको केबल में बदला जाएगा. जहां ट्रांसफार्मर कम क्षमता के लगे हैं उनमें क्षमता वृद्धि की जाएगी एवं आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे. इसी योजना के अंतर्गत बैहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पाथरी  में एक 33/11 केव्ही उपकेंद्र का निर्माण भी शीघ्र शुरू किया जाएगा.   फीडर विभक्तिकरण योजना में आज बिरसा फीडर का कार्य का सब स्टेशन में एक खंबे को खड़ा करके कार्य का शुभारंभ किया गया. इस दौरान सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, बैहर विधायक संजय उइके, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनुपमा नेताम, जनपद पंचायत अध्यक्ष बिरसा श्रीमती सविता धुर्वे, सांसद प्रतिनिधि उमेश देशमुख, मलाजखंड नगर पालिका से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष पार्षद, जनपद सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधीक्षण अभियंता एम. ए. कुरैशी एवं कार्यपालन अभियंता बी. एल. भैना उपस्थित थे.  


Web Title : MP DR. BISEN LAID THE FOUNDATION STONE OF FEEDER SEPARATION WORK WORTH RS 77.40 CRORE