28 अगस्त को केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन का प्रथम नगरामन

बालाघाट. प्रदेश शासन के नवनियुक्त केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन का कल 28 अगस्त को प्रथम नगर आगमन होंगा. वे ट्रेन द्वारा गोंदिया सुबह पहुंचेंगे. वहां वहां गोंदिया समेत जिले के आमजन, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उनकी आत्मीय अगवानी करेंगे. पश्चात उनके काफिला बालाघाट जिले की सरजमीं के लिए रवाना होगा. सुबह 10 बजे जिले के प्रवेश द्वार रजेगांव में नवनियुक्त केबिनेट मंत्री गौरीभाऊ का स्वागत-सत्कार होगा. यहां से विभिन्न स्थानों से होते हुए नवेगांव, कोसमी और नगर के स्वागत स्थल सरेखा पहुंचेंगे. फिर हनुमान चौक, महावीर चौक, राजघाट चौक, काली पुतली चौक, अंबेडकर चौक होते हुए भाजपा कार्यालय आएंगे. अंत में उनके निज निवास उनका स्वागत किया जायेगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनता जनार्दन, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से उपस्थिति की पार्टी जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने की है. उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व और गौरव का विषय है कि हम सबके जननायक गौरीशंकर बिसेन ने तीसरी बार प्रदेश के केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है और वह इस पद के साथ जनकल्याण और विकास की नई ईबारत लिखेंगे. श्री अग्रवाल भाजपा ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस ऐतिहासिक और निर्णायक कदम के लिए आभार जताया.


Web Title : CABINET MINISTER GAURISHANKAR BISEN TO TAKE OATH AS CABINET MINISTER ON AUGUST 28