मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता: लेक सिटी भोपाल ने पुलिस ब्यावज बालाघाट दर्ज की एकतरफा जीत

बालाघाट. जिले में 10 दिसंबर से मुलना मैदान के ग्रास फील्ड में खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के सातवें दिन 15 दिसंबर को सातवां मैच  लेक सिटी भोपाल बनाम पुलिस ब्यावज बालाघाट के बीच खेला गया. इस मैच में बतौर अतिथि रिटायर्ड आयकर अधिकारी सुभाष गुप्ता उपस्थित थे. दोपहर 02 बजे से खेला गया मैच एकतरफा रहा और  लेक  सिटी भोपाल ने 5-0 से पुलिस ब्यावज बालाघाट को पराजित कर दिया और लीग टेबल में 03 अंक हासिल किए. मैच में तरूण चक्रवर्ती ने सेंटर रेफरी और आयुष शर्मा एवं कपिल पांद्रे ने सहायक रैफरी की भूमिका निभाई.  

17 दिसंबर को प्रतियोगिता का आठवां मैच दोपहर 02 बजे से मदन महाराज एफसी भोपाल बनाम द डायमंड रॉक फुटबॉल अकादमी बालाघाट के बीच खेला जाएगा.  गौरतलब हो कि जिले में मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश की 06 टीमंे हिस्सा ले रही है, जिनके बीच लीग के 30 और सुपर-04 के 06 मैच खेले जाएंगे. जिसमें बालाघाट की पुलिस ब्यावज एवं डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी के अलावा बुरहानपुर की ब्रम्हपुर एफसी, भोपाल की लेक सिटी एवं मदन महाराज भोपाल और बड़वानी की बड़वानी एफसी टीम मैच खेल रही है.


Web Title : MADHYA PRADESH FOOTBALL LEAGUE TOURNAMENT: LAKE CITY BHOPAL REGISTER LOPSIDED VICTORY