सामाजिक चेतना जगाने ग्राम मंगल पदयात्रा 14 को,तीन केन्द्रो से मंगल पदयात्रा 12 गांवो से होकर पहुंचेगी श्री विष्णुधाम

बालाघाट. सामाजिक चेतना जगाने के भाव से श्री विष्णुधाम ग्राम मंगल पदयात्रा समिति द्वारा आगामी 14 फरवरी को तीन केन्द्रो से 12 गांवो से होकर गुजरने वाली ग्राम मंगल पदयात्रा का आयोजन किया गया है.  जिसको लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में समिति सदस्य रवि श्रीवास्तव ने विस्तृत जानकारी प्रेस को दी. इस दौरान वैभव कश्यप, विवेक दीक्षित, संजू डहाके और मीत मिश्रा भी मौजूद थे.

प्रेसवार्ता में सदस्य रवि श्रीवास्तव ने बताया कि 14 फरवरी को ग्राम मंगल पदयात्रा तीन केन्द्र जागपुर, टेकाड़ी और बगदर्रा से प्रातः 7. 30 बजे प्रारंभ होगी जो सेंटर से प्रारंभ होकर मंझारा, ट्वेझरी, आंवलाझरी, भरवेली और हिरापुर, धनसुआ, मानेगांव, हीरापुर और अमेड़ा, बड़ा हीरापुर, मुंडीमाई एवं हीरापुर से होकर हीरापुर ईमलीटेकरा स्थित श्री विष्णुधाम पहंुचेगी. जहां सभी मंगल यात्रा का समागम होगा. यहां सभी यात्रा के समागम में मौजूद लोगो की मौजूदगी में हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती, भारत माता की आरती के साथ ही उपस्थित ग्रामीणों के साथ समरसता भोज का आयोजन किया गया है.  

उन्होने बताया कि आज ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण संस्कृति विलुप्त होती जा रही है, ग्रामीण परिवेश का माहौल देखने को नहीं मिल रहा है. जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने और ग्रामीण लोगो को प्लास्टिक एवं पॉलीथिन मुक्त ग्राम संकल्पना के साथ पर्यावरण संरक्षण, ग्राम विकास, गौ-सेवा एवं गौ आधारित उद्योग, जैविक कृषि, जल संरक्षण, धर्म जागरण, सामाजिक समरसता, शिक्षा-स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा परिवार प्रबोधन जैसे मानव को मानव से जोड़ने वाले उद्देश्यो को लेकर यह ग्राम मंगल पदयात्रा 14 फरवरी को निकाली जा रही है. जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.


Web Title : MANGAL PADYATRA WILL REACH SHRI VISHNUDHAM FROM 12 VILLAGES FROM THREE CENTERS