अतिक्रमण की वजह से रामपायली में बढ़ रही सड़क दुर्घटना, धान से भरे ट्रक की चपेट मे आने से एक की दर्दनाक मौत

बालाघाट. रामपायली थाना के सामने पसरे अतिक्रमण और वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए लगाये गये बेरिकेट्स के कारण बीती रात वारासिवनी से खैरलांजी की ओर जा रहे धान से भरे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 2982 के चालक द्वारा तेज रफ्तार में वाहन चलाकर मोटर सायकिल सवार 42 वर्षीय नंदकिशोर पिता चैतराम राऊत को चपेट में ले लिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.  बताया जाता है कि युवक नंदकिशोर शाम लगभग 7 बजे घर से बस स्टैंड मोटर सायकिल से आ रहा था, इस दौरान ही वह हादसे का शिकार हो गया.  

बताया जाता है कि पुलिस थाने के सामने हुई इस घटना का एक प्रमुख कारण, बस स्टैंड में व्याप्त अतिक्रमण भी हैं. कुछ बरसों पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां आवागमन में बाधक बन रहे अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया था, लेकिन इसके बाद ध्यान नहीं दिये जाने के कारण धीरे-धीरे गुमटीनुमान अतिक्रमणकारियों ने अपने अतिक्रमण को फैलाकर झोपड़ी बना ली और वहां बैठकर व्यापार कर रहे है. जिससे अक्सर जगह कम होने से यहां से गुजरने वाले वाहनों से आवागमन के दौरान दुर्घटना होने का खतरा बना रहता हैं. जानकार मानते है कि सड़क पर बढ रही दुर्घटना को रोकने के लिए तत्काल अतिक्रमण् पर कार्यवाही कर अतिक्रमण् को हटाया जाना चाहियें चूंकि रामपायली क्षेत्र में अतिक्रमण का ट्रेंड बन गया है. क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों ने बस स्टैंड से लेकर चन्दन नदी के किनारे नर्सरी तक की जमीन पर अपना कब्जा कर लिया है. हैरानी इस बात है कि ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के इस क्षेत्र में अतिक्रमण के पसरे जाल के बावजूद, जिम्मेदार अधिकारी मौन है, जिसके चलतेम रामपायली के प्रवेश द्वार पर ही अतिक्रमण कर बैठे गुमटी वालों ने पूरे बस स्टैंड पर कब्जा कर लिया है.  


Web Title : ONE KILLED IN ROAD ACCIDENT IN RAMPYALI DUE TO ENCROACHMENT