कलेक्ट्रेट में कराया गया दो जोड़ों का विवाह

बालाघाट. कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 18 जून को दो जोड़ों का विवाह कराया गया है. विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर ने नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रणाम पत्र प्रदान किया. इस विवाह में वर वधु ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर मिठाई खिलाई और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया. इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते हुए समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने और जात-पात के बंधन को तोड़ने का संदेश भी दिया है.

बालाघाट तहसील के ग्राम हट्टा के सुशील मेश्राम 30 वर्ष एवं तहसील लालबर्रा के ग्राम गर्रा की निवासी वैशाली देशमुख 30 वर्ष ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने का आवेदन दिया था. इसी प्रकार बालाघाट वार्ड नंबर-14 से यश बजाज 24 वर्ष एवं भटेरा चौकी वार्ड नंबर-01 से गीता विजयवार 21 वर्ष ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन दिया था. दोनों जोड़ों का विवाह कराने के बाद विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर द्वारा उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. नवविवाहित जोड़े इस विवाह से प्रसन्न थे. विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह करने वाले इन नवविवाहित जोड़ों को अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्र होने पर 2 लाख रूपये की सहायता भी प्रदान की जाएगी.  


Web Title : MARRIAGE OF TWO COUPLES IN THE COLLECTORATE