पुलिसकर्मी बताकर दिन-दहाड़े वृद्ध महिला से ठगी

बालाघाट. आज दिन दहाड़े दोपहर लगभग 12 बजे नगर के व्यस्ततम चौक में 86 वर्षीय महिला से ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी विजयसिंह परस्ते, ठगी की शिकार महिला से घर जाकर मुलाकात की. इस दौरान पुलिस ने महिला को लेकर पूरे शहर सहित शहर मुख्यालय से लगे क्षेत्र तक वाहन से संदिग्ध आरोपियों को तलाशने का भी काम किया, लेकिन ठगी करने वालो का कोई पता नहीं चल सका है. जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

बताया जाता है कि स्टेशन रोड निवासी वयोवृद्ध महिला नलिनी पति कमलाकर गर्दे, आज दोपहर घर से हनुमान चौक स्थित दवा दुकान में दवा खरीदने पहुंची थी. जहां से दवा लेने के बाद जब वह वापस हो रही थी, इस दौरान ही एक व्यक्ति उसके पास आया और उसे कहा कि आपको पुलिसवाले साहब बुला रहे है, चूंकि महिला ने मॉस्क नहीं पहना था, इसलिए महिला व्यक्ति के बताये अनुसार कुछ दूरी पर खड़े अन्य व्यक्ति के पास पहुंची. जहां उन्होंने महिला से कहा कि भीड़भाड़ ज्यादा है, इसलिए आप पहने जेवर उतारकर हमें दे, हम आपको घर पहुंचा देते है. जिनके कहने पर महिला ने हाथ में पहने लगभग ढाई तोले के सोने के दो कंगन उतारकर उन्हें दे दिया. जिसके बाद दोनो व्यक्ति महिला को लेकर कुछ दूर ले जाने के बाद छोड़कर फरार हो गये. जिसे देखकर वयोवृद्ध महिला हड़बड़ा गई, चूंकि जब तक वह शोर मचाती, ठग, उसकी आंखो से ओझल हो चुके थे. जिसके बाद महिला ने पास ही अधिवक्ता संतोष शुक्ला के पास पहुंचकर अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद अधिवक्ता संतोष शुक्ला द्वारा इसकी सूचना महिला के परिजनों को दी गई.  

महिला के साथ पुलिसकर्मी बताकर ठगी करने वाले शख्स की पहचान के लिए पुलिस ने जानकारी लगते ही शहर के अलावा आसपास के समीप क्षेत्र तक वाहनों से संदिग्ध लोगों को तलाश लेकिन ठग, गायब हो चुके थे. अब पुलिस मामले में आरोपियों की छानबीन के लिए लगाये गये सीसीटीव्ही को खंगाल रही है. बहरहाल ठगी की शिकार महिला द्वारा परिजनों के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की गई है. जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

इससे पूर्व भी पुलिसवालों के नाम से हनुमान चौक में महिला से हुई थी ठगी

गौरतलब हो कि आज से दो साल पहले ही कुछ इसी अंदाज में एक और महिला से आरोपी द्वारा स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर ठगी की गई थी. जिसमें भी उन्होंने वृद्ध महिला को ही अपना शिकार बनाया था. हालांकि उस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आज फिर उसी तरह से स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर वृद्ध महिला से ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर पुलिस ने भी ऐसे मामलो में आम लोगों से सावधानी और जागरूकता बरतने की अपील की है.

इनका कहना है

आज दोपहर हनुमान चौक में एक वयोवृद्ध महिला के पास एक व्यक्ति आया है और उसे पुलिसवाले बुलाकर कहकर अपने साथ लेकर अपने साथियों के पास गया. जहां उन्होंने महिला से लगभग दो से ढाई तोले सोने के जेवरात की ठगी कर ली है. जिस मामले में महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.  

विजयसिंह परस्ते, थाना प्रभारी, कोतवाली थाना

Web Title : OLD WOMAN CHEATED IN BROAD DAYLIGHT BY TELLING POLICEMAN