परीक्षा परिणाम और महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय में महाविद्यालय विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में भारी अंतर और गिरावट तथा महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर छात्र, छात्राओं ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इसके निराकरण की मांग की और दो दिनों के भीतर कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय में बीएससी के विद्यार्थियों के थ्योरी में नंबर काफी कम आये है. जिसका कोई संतोषजनक जवाब महाविद्यालय प्रबंधन नहीं देता है. दूसरी ओर महाविद्यालय में कक्षायें नियमित नहीं लग रही है, जिससे कॉलेज प्रबंधन को कोई सरोकार नहीं है. जिसका खामियाजा यहां अध्ययनरत विद्यार्थियांे को अपने परीक्षा परिणाम के रूप में भुगतना पड़ रहा है. महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि बीएससी के परीक्षा परिणाम में भारी त्रुटि और महाविद्यालय में नियमित कक्षाओं के मामले को संज्ञान में लेकर महाविद्यालय प्रबंधन को निर्देशित करें, कि महाविद्यालय विद्यार्थियों की उक्त समस्या को गंभीरता से लेकर उसका निराकरण करें. अन्यथा छात्र, छात्रायें उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. इस दौरान छात्र भारत चौरागढ़े, अभिजीत चौहान, अदिती कुथे, शुभम पंद्रे, अंकित परते, प्रतिक्षा मिश्रा, नंदिनी चौहान सहित अन्य छात्र, छात्रायें मौजूद थे.


Web Title : MEMORANDUM SUBMITTED BY STUDENTS ON EXAM RESULTS AND COLLEGE PROBLEMS