लापता का कुंए में मिला शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. 03 नवंबर से गर्रा से लापता गर्रा निवासी 55 वर्षीय पेमेन्द्र पिता लोकचंद हरिनखेड़े का शव, लालबर्रा थाना क्षेत्र के खमरिया रटेगांव में एक कुंए से उनके स्कूटी वाहन सहित बरामद किया गया. हालांकि यह हादसा है या हत्या, यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा. पुलिस का भी मानना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं. बताया जाता है कि पेमेन्द्र काफी समय पहले प्रशासनिक कार्यालय में बतौर रीडर, पूर्व में यह पदस्थ होंगे, लेकिन वारासिवनी पुलिस थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान का कहना है कि अभी उनके पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं है. 03 नवंबर को उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उनकी तलाश की जा रही थी. जिसका शव, 05 नवंबर को लालबर्रा के रटेगांव में एक कुंए में मिला. जिनके गुमशुदा होने के बाद पता चला था कि यह अपने मित्रो कुलदीप, विशाल से मिलने रटेगांव गए थे. फिलहाल, पुलिस ने पेमेन्द्र हरिनखेड़े की मौत पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है, चूंकि मृतक की मौत संदेहास्पद होने से पुलिस, अभी पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके बाद ही यह हादसा या हत्या, यह स्पष्ट हो पाएगा.

Web Title : MISSING MANS BODY FOUND IN WELL, POLICE SUSPECT MURDER