वार्ड क्रमांक 11 में मॉडल आंगनबाड़ी का लोकार्पण और दो नालियों का भूमिपूजन आज, वार्ड विकास के लिए रंग लाया वार्ड पार्षद रामलाल बिसेन का प्रयास

बालाघाट. नगरपालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 11 मंे मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 27 के नवनिर्माणाधीन भवन और 37 लाख 66 हजार रूपये की लागत से बनने वाली 15 सौ मीटर आरसीसी नाली निर्माण एवं 2 लाख 87 हजार रूपये से निर्मित आरसीसी  नाली निर्माण का भूमिपूजन आज किया जायेगा.  

इन तीनो ही कार्य के लिए वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद और सभापति रामलाल बिसेन लंबे समय से प्रयासरत थे और लगातार वार्ड मंे मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए उन्होंने हरसंभव प्रयास किया. जिसका परिणाम है कि लाखों रूपये की लागत से मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का लोकार्पण और दो आरसीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन आज होने जा रहा है.  

आज 28 अगस्त को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 27 का लोकार्पण और आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष अनिल धुवारे की अध्यक्षता और भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेडे़, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, सभापति रामलाल बिसेन, महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती सारिका बिसेन के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया है.  

लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे से आईटीआई रोड भगवान गैस एजेंसी के सामने आयोजित किया गया है. जिसमंे शहर और वार्ड के नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील वार्ड पार्षद एवं सभापति रामलाल बिसेन ने की है.


Web Title : MODEL ANGANWADIS LAUNCH AT WARD NO.11 AND THE LAND RECLAMATION OF TWO DRAINS TODAY BROUGHT COLOUR TO WARD DEVELOPMENT, WARD COUNCILLOR RAM LAL BISENS EFFORT