शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसा की छात्रा मोनिका बिसेन जेईई एडवांस के लिए चयनित

बालाघाट. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसा की छात्रा कुमारी मोनिका बिसेन जेईई(मेन) में 81. 75  अंको से उत्तीर्ण कर क्षेत्र को गौरवान्वित करने का अवसर दिया. कुछ लोग जेईई (मेन) परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु एक-दो वर्ष की कोचिंग करते है और लाखो रूपये खर्च करते है, फिर भी सफलता हाथ नहीं लगती. किन्तु मोनिका बिसेन ने अपनी जेईई(मंेन) की पढ़ाई घर पर रहकर ही की, उसने न तो कोई कोचिंग क्लास ज्वाईन न ही ऑनलाईन क्लास बस प्रतिदिन 10 से 12 घंटे लगतार पढ़ाई कर इस सफलता को अर्जित किया है.

मोनिका बिसेन आगे भी अपनी इस सफलता को जारी रखना चाहती है और जेईई(एडवांस) की तैयारी में जुट गई है. वह पूर्ण रूप से इस बार भी अपनी स्वंय की पढाई पर ही फोकस रखते हुए आई. आई. टी. के लिए सिलेक्ट होना चाहती है. संस्था शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसा छात्रा के इस प्रयास में सहयोग प्रदान करते हुए शाला पुस्तकालय से जेईई(एडवांस)  की पुस्तकें छात्रा को उपलब्ध कराई एवं परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन दिया. जिला मुख्यालय से 100 कि. मी दूरस्थ अंचल बिरसा विकासखण्ड के ग्राम दूधी की छात्रा कु. मोनिका बिसेन ने अपने पहले ही प्रयास में जेईई(मंेन) की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र को गौरवान्ति किया है.

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसा ने छात्रा को शाला बुलाकर उसका स्वागत किया गया ताकि संस्था में अध्ययनरत अन्य छात्राऐं भी उनसे प्रेरणा ले सके. छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विषय शिक्षक युगेश वराडे के कुशल मार्गदर्शन एवं संस्था प्राचार्य श्रीमती रमा कनेरे को प्रेरणा स्त्रोत मानने हुए अपने सहपाठी मित्रों और अपने माता-पिता को दिया. इस सफलता के लिए संस्था स्टाफ युगेश वराडे, श्रीमती अंबुजा मरकाम, आर. पी. बघेल, डी. एल. शिव, डी. के. रामटेके, संतकुमार उके, सुश्री फुला टांडिया, श्रीमती खेलन पटले, डी. एस. धारने, सुश्री प्रीता तेकाम, के. एन. दुफारे  गुलजारी कुशरे, आशीष खेरवार, पालेश्वर राहंगडाले एवं समस्त स्टाफ ने शुभकामना देते हुए छात्रा की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है.


Web Title : MONICA BISEN, STUDENT OF GOVERNMENT KANYA HIGHER SECONDARY SCHOOL BIRSA SELECTED FOR JEE ADVANCE