जिला राईस मिलर्स एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने मोनु भगत, राईस मिलर्स के हितो की रक्षा और समस्या का होगा निराकरण-मोनु भगत

बालाघाट. जिला राईस मिलर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष का मनोनयन, 27 नवंबर को शहर के एक निजी हॉटल में किया गया. जहां जिले के सभी राईस मिलर्स की मौजूदगी में सर्वसम्मति से मोनु भगत को अध्यक्ष के लिए नामांकित किया गया. जिसका सभी ने करतल ध्वनी से स्वागत किया. गौरतलब हो कि मोनु भगत यह दूसरी बार जिम्मेदारी संभालेंगे.

जिला राईस मिलर्स एशोसिएशन के दो वर्षीय कार्यकाल के लिए मनोनित अध्यक्ष मोनु भगत ने कहा कि राईस मिलर्स के हितों की रक्षा और उनकी समस्या का निराकरण करने में एशोसिएशन अपनी महती भूमिका निभाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाल ही में राईस मिलर्स के विपणन कार्यालय से आ रही समस्या को लेेकर भी एशोसिएशन, इसका हल निकालने को लेकर प्रयास करेगा. उन्हांेने कहा कि आगामी समय में समर्थन मूल्य में खरीदी जाने वाली धान के मिलिंग को लेकर, विचार के बाद ही फैसला लिया जाएगा.  इस दौरान राईस मिलर्स प्रकाश सचदेव, अनिल चतुरमोहता, परसराम छुट्टानी, इंदु बजाज, राकेश अग्रवाल, विजय सुराना, सतीश छुटवानी, जय अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, विष्णु धनवानी, देवेन्द्र करमेले, गुणेश कटरे, विजय कोठारी, रवि सचदेवा, अप्पु अग्रवाल, ज्ञान चौरड़िया, आनंद ठाकरे, ज्ञान चौरड़िया, हितेश अग्रवाल सहित अन्य राईस मिलर्स उपस्थित थे.


Web Title : MONU BHAGAT HAS BEEN APPOINTED AS THE DISTRICT PRESIDENT OF THE DISTRICT RICE MILLERS ASSOCIATION.