मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: जिले में 76, 532 महिलाओं के भरे गये आवेदन

बालाघाट. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के आवेदन भरने का कार्य जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में किया जा रहा है. 30 मार्च तक बालाघाट जिले में 76 हजार 532 महिलाओं के आवेदन भरे जा चुके हैं.   महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री वंदना धूमकेती ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत लांजी की ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक 11498 और सबसे कम 4215  महिलाओं के आवेदन जनपद पंचायत बैहर की ग्राम पंचायतों में भरे गए हैं. जनपद पंचायत बालाघाट में 6233, बिरसा में 5726, कटंगी में 9205, खैरलांजी में 6507, किरनापुर में 8048, लालबर्रा में 5164, परसवाड़ा में 5166 और जनपद पंचायत वारासिवनी में 8447 महिलाओं के आवेदन भरे हैं. जिले के नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका क्षेत्र बालाघाट में 1072, मलाजखंड में 1489, वारासिवनी में 667, बैहर में 1319, कटंगी में 1037 और लांजी में 739 महिलाओं के आवेदन भरे गए हैं. हालांकि फार्म भरने में सर्वर समस्या एक बड़ी वजह भी है, जिसके कारण हितग्राहियों और आवेदन भरने वालों को परेशान होना पड़ रहा है.  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने के मामले में प्रदेश के 52 जिलों में बालाघाट जिला उज्जैन, मंदसौर और इंदौर के बाद प्रदेश में चौथे नंबर पर है.


Web Title : MUKHYAMANTRI LADLI BEHNA YOJANA: APPLICATIONS OF 76,532 WOMEN FILLED IN THE DISTRICT