हवा, तूफान और तेज बारिश ने शहर से टूटे झाड़, भरा पानी

बालाघाट. बीते 29 मार्च की अर्धरात्रि तेज हवा, तूफान और बारिश का मंजर दूसरे दिन गुरूवार 30 मार्च को नजर आया. जहां तेज हवा तूफान से कलेक्टर बंगले के कुछ पेड़ गिर गये, वहीं जगह-जगह जलभराव जैसी स्थित देखी गई. नगर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर एक साईड सड़क नही बन पाने से उबड़-खाबड़ मार्ग पर जलभराव जैसे हालत रहे. जिससे वाहन से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों को जलभराव से परेशान होना पड़ा, जलभराव से खड्डो का अनुमान नहीं होने से लोग किसी तरह बचते-बचाते पहुंचे. जबकि दूसरी ओर सड़क मार्ग के बन जाने के बावजूद रास्ते में रखी मिट्टी और मटेरियल होने से सड़क से वाहन गुजरना मुश्किल रहा. बनिस्मत तेज बारिश से जलभराव की स्थिति काली पुतली चौक गार्डन के सामने भी दिखाई दी. जहां बरसात के पानी की निकासी नहीं होने से गार्डन के सामने पानी भरा रहा. वहीं गौरव पथ स्थित पेट्रोल पंप के सामने पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से गंदगी और जलभराव सड़क पर दिखाई दिया. जिससे पूरे दिन यह गंदगी से गुजरने वाले लोगों को उसकी बदबू से परेशान होना पड़ा.  


Web Title : WIND, STORM AND HEAVY RAIN BROKE THE CITY, FILLED WITH WATER