रामनवमी पर निकली भगवा बाइक रैली, जय-जय श्रीराम के जयकारों से गुंजा शहर

वारासिवनी. प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव पर मनाये जाने वो रामनवमी पर्व पर 30 मार्च गुरुवार को नगर में भगवा बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली में राम भक्तों ने बड़े ही उत्साह से साथ भाग लिया. सकल हिन्दू समाज एवं सर्व समाज के सहयोग से निकाली गई रैली में महिलाएं, पुरूष भी अपने-अपने हाथो में केसरिया ध्वज लहराते हुए नजर आये. भक्तों की यह रैली बड़ा राम मंदिर से प्रारंभ होकर जय श्री राम के जय घोष के साथ शहर के विभिन्न चौक-चौराहा गोलीबारी चौक,अंबेडकर चौक, नेहरू चौक, जयस्तंभ चौक, बस स्टैंड, दिनदयाल चौक सहित पूरे नगर का भ्रमण कर श्री राम मंदिर पहुंची. जहां रैली का समापन किया गया. जिसके उपरांत श्रीराम भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया.  

भगवा बाईक रैली में खनिज विकास निगम अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जयसवाल, पूर्व सांसद बोधसिंह भगत, पूर्व नपाध्यक्ष विवेक पटेल, कैलाश दुल्हानी, विकास पंडोरिया, विक्की ऐडे, संदीप मिश्रा, राजेन्द्र कोहाड़, भय्यू अग्रवाल, अमन पटेल, आलोक खरे, राहुल अरोरा,अभिषेक सुराना, बंटी शेंद्रे, आदेश मॉडल, गुड्डू सोनी, दीपक जैन,बालू रूसिया, तोमेश दमाहे, मासूम मॉडल, विवेक झुझार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

भगवा ड्रेस में नजर आई महिलाये

भगवा रैली में भारी संख्या में महिलायें और बच्चे भी भगवा रंग में नजर आये. शोभायात्रा के द्वौरान सभी महिलाओं ने अपने-अपने हाथों में भगवा झंडे थामे हुए थे और जय श्रीराम के जयघोष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे चल रहे थे.

चाक चौबंद रही पुलिस व्यवस्था

रैली के द्वौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा ना हो, इसके लिए पुलिस बल भी रैली के साथ-साथ घूमते रहा. इसके अलावा चौक, चौराहों पर भी भारी पुलिस बल तैनात रहा.


Web Title : JAI JAI SHRI RAM RALLY HELD ON RAM NAVAMI