अष्टमी की पूजा कर लौट रहे प्राचार्य की सड़क हादसे में मौत, पत्नी घायल

बालाघाट. मलाजखंड थाना अंतर्गत पोनी और बंजारी टोला के बीच मोटरसाइकिल और स्कूटी की टक्कर में हायर सेकेंडरी स्कूल पाथरी के प्राचार्य पी. के. पांडे की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई. जिसे बिरसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बीते दिवस की है, जब  सपत्निक प्राचार्य श्री पांडे बंजारी मंदिर से पूजा करके पौनी लौट रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार मूलतः उत्तरप्रदेश के लखनऊ निवासी पी. के. पांडे हायर सेकेंडरी स्कूल पाथरी में प्राचार्य थे. जो अपनी पत्नी के साथ पौनी में रहते थे. 29 मार्च को दुर्गाष्टमी पर प्राचार्य पांडे, सपत्निक बंजारी मंदिर, बंजारी टोला पूजा करने गए थे और पूजा करने के बाद दोनों पति-पत्नी स्कूटी से बंजारी मंदिर से अपने घर लौट रहे थे. तभी पोनी के पास ही सामने से तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल चालक ने स्कूटी को ठोस मार दी. जिससे प्राचार्य पांडे और उनकी पत्नी घायल हो गये. जिन्हें बिरसा की अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां से गंभीर रूप से घायल श्री पांडे को उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन उकवा के आसपास ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उनके शव को बिरसा ले जाया गया. जहां 30 मार्च को उनके शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.  


Web Title : PRINCIPAL DIES, WIFE INJURED IN ROAD ACCIDENT