मृतिका नवविवाहिता प्रसूता का कराया गया पीएम, रिपोर्ट से मौत की वजह होगी साफ

बालाघाट. बीते 29 मार्च की शाम  लांजी भानुटोला निवासी नवविवाहिता 25 वर्षीय नंदिनी पति आकाश बेदरे की जिला चिकित्सालय मौत के बाद उसके पीएम को लेकर परिजनों द्वारा मना किये जाने के बावजूद पुलिस द्वारा महिला के शव को बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से मर्चुरी में रखवा दिया गया था. जिसका आज 30 मार्च को अस्पताल चौकी पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही महिला के मौत की वजह साफ होगी. गौतरलब हो कि लगभग 10 दिन पहले प्रसव के बाद सुरक्षित बच्चे को जन्म देने वाली नंदिनी को अस्पताल से डिस्वार्ज पर परिजन घर लेकर गये थे. जहां गत 29 मार्च को महिला नंदिनी जब बाथरूम गई थी. जिसे अत्यधिक रक्तस्राव के बाद परिजन उसे लेकर लांजी अस्पताल पहुंचे थे. जहां से उसे रिफर पर जिला चिकित्सालय लाया गया था. जिसकी सायंकाल लगभग 6. 30 बजे मौत हो गई थी. चूंकि लांजी अस्पताल से रिफर के दौरान दी गई चिकित्सीय रिफर पर्ची में महिला के गिरने या मारने से अत्यधिक रक्तस्राव होना, मेंशन किया गया था. जिसके चलते महिला की मौत होने के बाद अस्पताल ने महिला की मौत की तहरीर अस्पताल चौकी को भेजी थी, ताकि महिला का पीएम कराया जाकर वास्तविकता पता लगाई जा सके. दूसरी ओर महिला की मां ने बेटी को अस्पताल लाये जाने के बाद की गई उपचार में देरी को बेटी की मौत की वजह बताया था. वहीं बेटी के पीएम नहीं करवाने पर मां और परिजन सहमत थे और पीएम करवाने से इंकार कर रहे थे. जब पुलिस ने पीएम के लिए शव बरामद किया तो परिजनों ने हंगामा कर दिया था. जिसकी जानकारी के बाद पुलिस के पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने परिवार वालों को समझाईश दी और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया था और अंततः परिजनों के ना के बाद भी संदेहास्पद मौत पर कार्यवाही करते हुए 30 मार्च को महिला के शव का अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. जिसमें अग्रिम कार्यवाही कोतवाली पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : PM MODIS REPORT TO REVEAL CAUSE OF DEATH OF NEWLY MARRIED WOMAN