पांढरीपाठ धाम में रखे गये 2399 मनोकामना ज्योति कलश का भक्तिभाव से विसर्जन

लांजी. शक्ति एवं भक्ति के आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र संपूर्ण जिले में श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया. सप्ताह भर से नगर एवं क्षेत्र के मंदिरों में देवी गीत भजनों व विविध कार्यक्रमों की गूंज के अलावा माता का जगराता किया गया.   चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर देवी मंदिरों एवं घरों में रखे ज्योति कलश स्थल पर अष्टमी चढ़ाकर भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की. माता रानी के दरबार में श्रंृगार के साथ ध्वजा, अठवाईयां, चुनरी चढ़ाकर विशेष आराधना की गई. घरों एवं देवी मंदिरों में कन्या पूजन कर उन्हें माता का स्वरूप मानकर कन्या भोज भी कराया गया. मंदिरों एवं घरों में अष्टमी हवन के साथ पूर्णाहुति पश्चात सामूहिक भंडारे किये गये. वहीं आज 30 मार्च को रामनवमी पर्व पर नगर व क्षेत्र के मंदिरों में तथा घरों में दोपहर 12 बजे से राम जन्मोत्सव मनाया जावेगा. नगर के नया एवं पुराना राम मंदिर में घंटे घड़ियाल की गूंज एवं भजनों के साथ राम जन्मोत्सव मनाया गया.
    क्षेत्र के सुरम्य वादियों के बीच स्थित मां पांढरीपाठ देवी मंदिर वारी में नवरात्र पर्व पर भक्तों की अपार भीड़ रही. प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम कराये गये. 29 मार्च को अष्टमी के दिन यहां प्रातः बेला में मातारानी की आरती उपरांत हवन पूजन का आयोजन किया. जबकि संध्या बेला में ज्योति कलशों की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई. जिसके उपरांत प्रसादी का वितरण किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.


Web Title : 2399 MANOKAMANA JYOTI KALASH KEPT IN PANDHARI PATH DHAM IMMERSED WITH DEVOTION